Flipkart रिपब्लिक डे सेल: iPhone 16 और Pixel 10 जैसे फोन्स मिलेंगे इतने सस्ते
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/iPhone-16-1768403911797.jpgFlipkart की रिपब्लिक डे सेल जल्द शुरू होने वाली है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart Republic Day Sale 2026 इस हफ्ते के आखिर में, 17 जनवरी को शुरू होने वाली है। ये नया सेल इवेंट ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म द्वारा भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के जश्न के हिस्से के तौर पर आयोजित किया जा रहा है, जो 26 जनवरी को होगा। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि सेल इवेंट के दौरान, ग्राहक स्मार्टफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS), रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और टैबलेट सहित सभी कैटेगरी के इलेक्ट्रॉनिक्स पर बेहतरीन डील पा सकेंगे। इसके शुरू होने से कुछ दिन पहले, Apple, Motorola, Realme और Vivo के स्मार्टफोन पर Flipkart रिपब्लिक डे सेल 2026 की डील्स सामने आ गई हैं।
Flipkart रिपब्लिक डे सेल 2026 के लिए फोन पर डील्स का खुलासा हुआ
अपकमिंग Flipkart रिपब्लिक डे सेल 2026 के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट को अब लैपटॉप और स्मार्टफोन पर अलग-अलग डील्स दिखाने के लिए अपडेट किया गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म iPhone 16 को 56,999 रुपये की डिस्काउंट वाली कीमत पर ऑफर करेगा, जो इसकी रेगुलर सेलिंग प्राइस 69,999 रुपये से कम है। इसी तरह, Motorola Edge 60 Fusion को भारत में Flipkart रिपब्लिक डे सेल 2026 के दौरान 19,999 रुपये में बेचा जाएगा, जो मौजूदा वक्त में प्लेटफॉर्म पर 22,999 रुपये में लिस्टेड है।
https://www.jagranimages.com/images/newimg/13082025/13_08_2025-pixel_10_pro_24012087.jpg
इसके अलावा, Flipkart रिपब्लिक डे सेल 2026 ग्राहकों को Vivo T4x 5G को 14,249 रुपये में खरीदने की इजाजत देगा। जो इसकी मौजूदा रिटेल प्राइस 15,499 रुपये से कम है। Vivo T4 सीरीज के दूसरे फोन, जैसे Vivo T4 Lite 5G, Vivo T4 5G, और Vivo T4R 5G, क्रमशः 9,999 रुपये, 20,499 रुपये और 18,999 रुपये की कम कीमतों पर बेचे जाएंगे। इसके अलावा, हाल ही में लॉन्च किया गया Google Pixel 10 74,999 रुपये की लिस्टेड प्राइस के बजाय 60,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
Nothing का Phone 3a Pro और CMF Phone 2 Pro भी अपकमिंग Flipkart रिपब्लिक डे सेल 2026 के दौरान क्रमशः 26,999 रुपये और 16,499 रुपये में मिलेंगे। Phone 3a Pro अभी कंपनी की वेबसाइट पर 33,999 रुपये में लिस्टेड है, जबकि CMF Phone 2 Pro Flipkart पर 18,999 रुपये में मिल रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि ऊपर बताई गई कीमतों में डायरेक्ट प्राइस कट के अलावा बैंक डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी शामिल हैं।
इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि ये डिटेल्स इसलिए जारी की गई हैं ताकि ग्राहक प्रोडक्ट्स को अपनी विशलिस्ट में डालना शुरू कर सकें। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह अपने Flipkart Black और Flipkart Plus सब्सक्राइबर्स को 24 घंटे पहले एक्सेस देगी। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड वाले लोग 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: ईरान ने कैसे लगाई Starlink पर लगाम, एक क्लिक में बंद कर दिया सैटेलाइट इंटरनेट
Pages:
[1]