महिला मित्र के कहने पर बॉडी बिल्डर पर चढ़ाई थी कार, कांड के फरार हुआ आरोपित गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/meerut-news-(5)-1768405439624.jpgजागरण संवाददाता, मोदीपुरम। पल्लवपुरम फेज-वन में महिला मित्र और अपने दोस्त के कहने पर युवक ने अपनी कार से जिम में जा रहे बाडी बिल्डर को कुचल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। केस दर्ज के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने केस में वांछित चल रहे कार चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल पहुंचा दिया। इस केस में इस्तेमाल की कार को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था।
पल्लवपुरम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि एक युवती ने अपने देास्त शीलकुंज कालोनी निवासी अंशुमन पाठक ने अंसल टाउन के पास ली गार्डन कालोनी निवासी कार्तिक वर्मा को पिटवाया था। इस प्रकरण में कार्तिक वर्मा की ओर से केस दर्ज हुआ था।
उसके बाद सात सितंबर2025 को अंशुमन पाठक घर से पल्लवपुरम फेज वन की ओर जिम जा रहा था। तब रास्ते में एक कार ने अंशुमन पाठक को जोरदार टक्कर मारी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। अंशुमन पाठक की ओर से इस प्रकरण में केस दर्ज हुआ था।
जंगेठी गांव से बरामद की कार
पुलिस ने जांच पड़ताल की और फुटेज चेक की तो उसमें कार कैद थी, जिसके नंबर के आधार पर पुलिस ने कार को कंकरखेड़ा क्षेत्र में जंगेठी गांव से बरामद किया। इस केस में युवती, कार चालक निशांत चौधरी जो मूल रुप से लालकुंआ के पास शाहपुर बम्हेटा गाजियाबाद निवासी है, वर्तमान में अपने मामा के घर जंगेठी रहता है और कार्तिक वर्मा के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। तभी से पुलिस ने इनकी तलाश में जुटी थी। इस बीच कार्तिक वर्मा ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले आया।
इंस्पेक्टर ने कहा कि बुधवार को पुलिस ने कार स्वामी निशांत चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसनें अपने बयान में पुलिस को बताया कि उसने अपनी महिला मित्र और दोस्त कार्तिक वर्मा के कहने पर हादसा किया था। आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बाकी आरोपित भी गिरफ्तार होंगे।
Pages:
[1]