ईरान की धमकी, अमेरिका ने मिडिल ईस्ट से सैनिकों को हटाना किया शुरू; क्या पीछे हट गए ट्रंप?
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/US-(9)-1768404483479.jpgईरान की धमकी अमेरिका ने मिडिल ईस्ट से सैनिकों को हटाना किया शुरू (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने एहतियाती कदम उठाते हुए अपने कुछ सैन्य ठिकानों से सैनिकों को हटाना शुरू कर दिया है। यह फैसला ईरान की ओर से दी गई धमकियों के बाद लिया गया है, जिसमें उसने कहा था कि अगर अमेरिका ने हमला किया तो वह क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाएगा।
बुधवार को आई कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर में मौजूद एक अहम अमेरिकी सैन्य अड्डे से कुछ कर्मचारियों को बुधवार शाम तक निकलने की सलाह दी गई। एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए एक अमेरिकी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की, हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब ईरान ने साफ चेतावनी दी है कि उसके पड़ोसी देश जहां अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, हमले की स्थिति में सुरक्षित नहीं रहेंगे।
कतर के अल उदैद एयर बेस से सैनिकों की वापसी
AFP की रिपोर्ट के अनुसार, कतर के अल उदैद एयर बेस में तैनात अमेरिकी कर्मियों को वहां से जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह मिडिल ईस्ट में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा माना जाता है। अमेरिकी अधिकारियों ने इस कदम को केवल एहतियाती उपाय बताया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यह निकासी स्वैच्छिक थी या अनिवार्य। कतर सरकार ने भी इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मौजूदा क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।
कतर के मीडिया कार्यालय ने एक्स पर कहा कि देश अपने नागरिकों और निवासियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और जरूरी सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें अहम सैन्य और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा भी शामिल है।
इससे पहले ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका ने उस पर हमला किया तो वह क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करेगा।
तनाव तब और बढ़ गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन जारी रखने और संस्थानों पर कब्जा करने की बात कही। इससे ईरान में अमेरिकी हस्तक्षेप की अटकलें और तेज हो गई हैं।
ईरान में मौतों का आंकड़ा
ईरान इस समय अपने हालिया इतिहास के सबसे बड़े जन आंदोलनों में से एक का सामना कर रहा है। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इन विरोध प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 2571 लोगों की मौत हो चुकी है।
Trump Tariff News: टैरिफ पर बड़े फैसले की रात, ट्रंप प्रशासन के खिलाफ आदेश आने पर बर्बाद हो जाएगा अमेरिका?
Pages:
[1]