Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, कोर्ट में क‍िया गया पेश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/C-343-1-BRY1196-466443-1768408166909-1768408176446.jpg



संवाद सूत्र, मढ़न। असमोली थाना क्षेत्र में बैंक ऋण के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दो बैंकों से धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने एक ही जमीन को बंधक दिखाकर पहले लोन लिया और फिर बैंक का भार हटवाकर दूसरे बैंक से भी कर्ज हासिल कर लिया था।

असमोली स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रवि कुमार ने 11 जून 2025 को थाने में तहरीर देकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। तहरीर में बताया गया कि गांव रचैटा निवासी अमजद ने अपनी जमीन को बंधक रखकर किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बैंक से 95 हजार रुपये का लोन लिया था।

आरोप है कि अमजद ने उस लोन की अदायगी किए बिना ही कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैंक का भार अपनी खतौनी से हटवा लिया। इसके बाद आरोपित ने उसी जमीन के आधार पर यूनियन बैंक संभल से भी धोखाधड़ी कर लोन प्राप्त कर लिया। मामले को पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी।

बुधवार को असमोली पुलिस गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति मनौटा पुल के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमजद निवासी रचैटा बताया। असमोली थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश कर दिया।
Pages: [1]
View full version: किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, कोर्ट में क‍िया गया पेश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com