भारत-अमेरिका के बीच बनेगी बात? जयशंकर और रूबियो के बीच हुई फोन कॉल; इन मुद्दों पर हुई बात
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/us-india-1768408479522.jpgभारत-अमेरिका के बीच बनेगी बात जयशंकर और रूबियो के बीच हुई फोन कॉल (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से रुकी हुई व्यापार वार्ता एक बार फिर पटरी पर लौटने के संकेत हैं। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच 13 जनवरी की रात हुई फोन कॉल में इस पर सहमति बनी है।
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने व्यापार, महत्वपूर्ण खनिज, परमाणु सहयोग, रक्षा और ऊर्जा जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इनके बीच हिंद प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भी बात हुई है। अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने भी इसकी जानकारी दी है।
किस मुद्दे पर हुई बात?
सूत्रों के अनुसार, दोनों मंत्रियों के बीच हुई वार्ता में कारोबारी समझौते का मुद्दा काफी अहम रहा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते की चल रही वार्ताओं पर चर्चा की और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में साझा हितों पर जोर दिया।
बयान में आगे उल्लेख है कि रूबियो ने जयशंकर से नए साल की शुभकामनाएं साझा कीं और दोनों पक्षों ने नागरिक परमाणु सहयोग को विस्तार देने तथा महत्वपूर्ण खनिजों व ऊर्जा सुरक्षा पर सहयोग बढ़ाने की बात की। रूबियो ने हाल ही में भारतीय संसद से पारित शांति अधिनियम का स्वागत किया और इसके जरिए भारत व अमेरिका के बीच परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की बात कही है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इसे \“मजबूत आर्थिक साझेदारी\“ का हिस्सा बताते हुए कहा कि दोनों देश व्यापार वार्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई वार्ता को ट्रंप प्रशासन की तरफ से भारत पर लगाये गये 50 फीसदी की टैरिफ से बने तनाव भरे माहौल में सकारात्मक माना जा रहा है।
जयशंकर ने किया पोस्ट
जयशंकर ने एक्स पर लिखा है कि, “अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से अच्छी बातचीत हुई। हमने व्यापार, महत्वपूर्ण खनिज, परमाणु सहयोग, रक्षा और ऊर्जा पर चर्चा की। इन मुद्दों पर संपर्क में रहने पर सहमति बनी।\“\“ भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से इस चर्चा पर अलग से कोई बयान जारी नहीं किया गया। जयशंकर और रूबियो के बीच हुई वार्ता के बारे में संकेत नये राजदूत गोर ने एक दिन पहले ही दिया था। उन्होंने कहा कि था, कारोबारी समझौते पर मंगलवार को फिर बातचीत होगी।
\“...तो अमेरिकी ठिकानों पर करेंगे हमला\“, ट्रंप की धमकियों के बाद ईरान की पड़ोसियों को चेतावनी
Pages:
[1]