शादी की 25वीं सालगिरह पर मेयर ने 25 बेटियों का कराया सामूहिक विवाह
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Aligarh-news--1768408873789.jpgजागरण संवाददाता, अलीगढ़। निजी खुशियों को समाज की सेवा से जोड़ने का अनुकरणीय उदाहरण बुधवार को मकर संक्रांति पर देखने को मिला। मेयर प्रशांत सिंघल व उनकी पत्नी पूजा सिंघल ने अपनी 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ को यादगार बनाते हुए 25 बेटियों का सामूहिक विवाह कराकर सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की।
कन्यादान से लेकर विवाह की सभी रस्म पूरे सम्मान व गरिमा के साथ कराई गईं। वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए शहर भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उनका कहना था कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं और बेटियों के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करते हैं।
ये व्यवस्थाएं की गईं
जीटी रोड स्थित आभा ग्रांड होटल में आयोजित कार्यक्रम में वर-वधुओं के लिए विवाह मंडप, भोजन, वस्त्र, गृहस्थी का सामान व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए मेयर ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की बेटियों के विवाह में सहयोग करना उनका नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि जब व्यक्तिगत उत्सव किसी जरूरतमंद के जीवन में खुशियां भर दें तो उसका महत्व और बढ़ जाता है।
मुख्य अतिथि व जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि निजी खुशियों को समाज की सेवा से जोड़ना एक सराहनीय पहल है। सांसद सतीश गौतम ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस मौके मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, कृष्णा इंटर नेशनल के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल सहित शहर के सभी जनप्रतिनिधि , भाजपा के पदाधिकारी, कारोबारी, चिकित्सक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।
Pages:
[1]