ट्रेन की बोगी में लावारिस हालत में रखी थी सफेद बोरी और एक कैरेट, पुलिस ने खोलकर देखा तो रह गए दंग
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/prayagrag-GRP-1768409145662.jpgआरपीएफ-जीआरपी के कब्जे में बोरी और कैरेट। सौ- जीआरपी
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। ट्रेनों शराब तस्करों के नेटवर्क इस कदर सक्रिय हैं कि अब वे आरक्षित कोच का इस्तेमाल बेखौफ होकर कर रहे हैं। ताजा मामला पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) का है, जहां एस-छह कोच की गैलरी में लावारिस हालत में बोरी व कैरेट में भरकर रखी 45 बोतल शराब बरामद की गई है। पुलिस की छापेमारी से पहले ही तस्कर को भनक लग गई और वह भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला।
बुधवार को कंट्रोल रूम के जरिए पुख्ता जानकारी मिली थी कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर रुकी तो जीआरपी थाना प्रभारी अकलेश कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित मीणा के नेतृत्व में टीम ने कोच एस-छह की घेराबंदी कर दी। तलाशी के दौरान कोच की गैलरी में एक सफेद प्लास्टिक की बोरी और एक प्लास्टिक का कैरेट रखा मिला। जब पुलिस ने इन्हें खोलकर देखा, तो सब दंग रह गए।
कैरेट से 25 बोतलें और बोरी से 20 बोतलें बरामद हुईं। बरामद की गई कुल 45 बोतलों की बाजार में कीमत 45 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।
अजीब बात यह रही कि जिस गैलरी में शराब रखी थी, वहां से लगातार यात्रियों का आना-जाना बना रहा, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ। पुलिस ने कोच में बैठे यात्रियों और प्लेटफार्म पर उतरे लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया।
इंस्पेक्टर अकलेश कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि उस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा सके जो कोच में यह सामान लेकर चढ़ा था। तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ से सुर्खियों में आईं हर्षा रिछारिया ने छोड़ी धर्म-अध्यात्म की राह, बताई यह वजह
Pages:
[1]