गाजियाबाद में सैलून के बाहर लगे बोर्ड को लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का हंगामा, एक कार्यकर्ता गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Ghaziabad-News-Update-(63)-1768410470348.jpgअर्थला में दुकान पर लगे बोर्ड को लेकरहंगामा करते हिंदू रक्षा दल के सदस्य। वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहन नगर स्थित अर्थला में एक सैलून पर लगे बोर्ड को लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उनकी सैलून संचालक से काफी देर तक बहस भी हुई और हंगामा हुआ।
यह पूरा वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले में पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के एक कार्यकर्ता के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की है।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि अर्थला के रहने वाले रहीस का पड़ोस में सैलून है। सैलून के ऊपर लगे बोर्ड में कई नाम लिखे हैं, इसमें एक हिंदू नाम भी लिखा है। इस बात को लेकर हिंदू रक्षा दल के लोग वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे।
कार्यकर्ताओं ने सैलून संचालक के साथ बहस भी की।
सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो वहां काफी लोग हंगामा करते हुए मिले। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। एसीपी ने बताया कि मामले में दीपक को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
Pages:
[1]