LHC0088 Publish time Yesterday 22:26

अररिया में आवासीय स्कूल का छात्र फुटबाल खेलते समय तालाब में डूबा, खोजबीन जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Araria-News-(9)-1768410458625.jpg

अंबेडकर आवासीय विद्यालय का 17 वर्षीय छात्र फुटबाल खेलने के क्रम में तालाब में डूबा। फोटो जागरण



संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। फारबिसगंज के रामपुर उत्तर स्थित प्लस टू अंबेडकर आवासीय विद्यालय का एक 17 वर्षीय छात्र बुधवार की देर शाम फुटबाल खेलने के क्रम में विद्यालय के समीप स्थित तालाब में डूब गया। छात्र का नाम लालचंद हांसदा पिता गणेश हांसदा सिंघिया थाना चंपानगर जिला पूर्णिया का निवासी बताया जाता है।

घटना की सूचना के बाद आपदा प्रबंधन विभाग एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, अपर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, सब इंस्पेक्टर अमित राज, विद्यालय के प्रबंधक बसंत सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के द्वारा तालाब में डूबे छात्र की खोजबीन की जा रही है। हालांकि देर शाम तक डूबे हुए छात्र का पता नहीं चल पाया है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि छात्र लालचंद हांसदा आवासीय विद्यालय में 11वीं वर्ग का छात्र है। बुधवार के शाम लगभग 5 बजे वह अपने दोस्तों के साथ जिसमें मुख्य रूप से जीनियस, रोशन, अमित आदि शामिल थे। सभी विद्यालय के समीप स्थित मैदान में फुटबॉल खेल रहा था। इसी बीच फुटबाल में किक मारने के बाद फुटबाल मैदान के उत्तर साइड स्थित तालाब में चला गया।

बताया जाता है कि फुटबाल जब तालाब में चला गया तो उक्त छात्र अपने कपड़े उतार कर फुटबाल निकालने के लिए तालाब में कूद गया। बताया जाता है कि छात्र तालाब में कूद तो गया लेकिन तालाब के अंदर जलकुंभी में फंस गया और गहरे पानी में अंदर चला गया और बाहर नहीं निकल पाया।

छात्र को तालाब में डूबता देख वहीं मौजूद अन्य छात्र हल्ला करने लगे और एक छात्र दौड़कर विद्यालय पहुंचा एवं घटना की जानकारी स्थानीय शिक्षकों को दिया। जिसके बाद कई ग्रामीण भी पहुंचे इस दौरान एक ग्रामीण तैराक भी तालाब के अंदर डूबते हुए छात्र को निकालने के लिए गया। लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाया।

इसके बाद डूबा हुआ छात्र तालाब में लापता हो गया। समाचार प्रेषण तक तालाब में डूबे हुए छात्र का कोई पता नहीं चल पाया है। मौके पर एसडीओ के अलावा एसडीआरएफ की टीम तालाब के अंदर छात्र की खोजबीन करने में जुटे हुए थे। इधर घटना के बाद आवासीय विद्यालय के छात्रों में अफरातफरी का माहौल बताया जाता है।

बताया जाता है कि छात्र के तालाब में डूबने के बाद विद्यालय के कुछ छात्रों के द्वारा विरोध भी किया गया। हालांकि पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद सब शांत हो गए। एसडीओ ने कहा कि देर शाम छात्र के तालाब में डूबने की सूचना मिली है। एसडीआरएफ की टीम के द्वारा तालाब में खोजबीन की जा रही है। एसडीओ ने एसएसबी से संपर्क कर उसकी भी टीम को बुलाने की बात कही है।
Pages: [1]
View full version: अररिया में आवासीय स्कूल का छात्र फुटबाल खेलते समय तालाब में डूबा, खोजबीन जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com