deltin55 Publish time Yesterday 22:55

गोवा: बिग डैडी कैसीनो पर ED का छापा, क्रिप्टो करेंसी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पणजी ज़ोनल ऑफिस ने 28 और 29 सितंबर 2025 को गोवा, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और राजकोट में 15 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. यह कार्रवाई बिग डैडी कैसीनो और मेसर्स गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी थी. ईडी (ED) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के प्रावधानों के तहत यह ऑपरेशन चलाया था. 



https://www.deltin51.com/url/picture/slot2484.jpg

तलाशी के दौरान क्रिप्टो करेंसी का उपयोग कर मनी लॉन्ड्रिंग करने का खुलासा हुआ है. ईडी (ED) की जांच में खुलासा हुआ कि कैसीनो ग्राहकों को विदेशी मुद्रा के बदले पोकर चिप्स दे रहा था, और जीतने वाले ग्राहकों को उनकी मांग पर विदेशी मुद्रा में ही भुगतान किया जा रहा था. 



मेसर्स गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत कैसीनो के कर्मचारी rolex777.co, iCasino247.com, play247s.com, विन डैडी (Win Daddy), पोकर डैडी (Poker Daddy) जैसे कई ऑनलाइन कैसीनो प्लेटफार्मों को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहे थे.



क्रिप्टो और हवाला के जरिए ट्रांजैक्शन



जांच में यह भी सामने आया कि फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए पोकर खिलाड़ियों से संबंधित क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट का उपयोग किया जा रहा था. दुबई और दुनिया भर की तमाम जगहों पर यूएसडीटी (USDT) ट्रांसफर की सुविधा के लिए क्रिप्टो वॉलेट के जरिए अंगड़िया सेवाओं का उपयोग किया गया. जुए की जीत के बाद रकम जमा करने और निकालने के लिए कई म्यूल अकाउंट्स (अवैध रकम को वैध बनाने वाले खाते) की पहचान की गई, जिन्हें बाद में विदेशों में ट्रांसफर किया जाता था.



यह भी पढ़ें: सीआईडी ने पकड़ा बच्चों के अश्लील वीडियो बेचने का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क, झारखंड से दो गिरफ्तार



भारी कैश और डिजिटल एविडेंस जब्त...


Pages: [1]
View full version: गोवा: बिग डैडी कैसीनो पर ED का छापा, क्रिप्टो करेंसी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com