जमीन का लालच देकर 10 लाख रुपये की ठगी के मामले में तीन पर FIR, एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/FIR-in-amroha--1768411629536.jpgसंवाद सूत्र, सिलहरी। बिनावर थाना क्षेत्र में जमीन का लालच देकर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी हो गई। जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो उसने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली और इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बरेली जिले के टांडा निवासी सोहेब पुत्र अमीर अहमद का कहना है कि बिनावर थाना क्षेत्र के गांव बरी समसपुर निवासी रिजवान अहमद, समीर अहमद और रेहान ने उससे कहा था कि हमारे मालिक को फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन की जरूरत है। तुम हमारे गांव में आकर जमीन खरीद लो और उसके मालिक बन जाओ। फिर हम अपने मालिक से तुम्हारी जमीन महंगे में बिक्री करा देंगे और इसकी तुम्हें कमीशन भी देंगे। वह उनकी बातों में आ गया और बिनावर इलाके में जमीन देखने आया।
यहां आरोपितों ने 45 लाख रुपये में जमीन का सौदा भी करा दिया और कह दिया कि तुम अब इस जमीन के हिस्सेदार हो गए। जमीन भी अब तुम्हारे नाम हो जाएगी। इसके बाद खुद ही महंगे दाम पर बेच देना। ऐसा करके उन्होंने 10 लाख रुपये ले लिए। फिर वह बैनामा करने को आज की कल करने लगे। जब उन्होंने बैनामा नहीं किया और काल भी रिसीव करना बंद कर दी।
तब उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने एसएसपी कार्यालय आकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, तो एसएसपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश कर दिए। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। एसओ बिनावर राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसकी विवेचना कराई जा रही है।
Pages:
[1]