deltin33 Publish time Yesterday 22:56

Shocking Crime in Bihar : महज 50 रुपये ने ले ली जान, दरभंगा में PHEd कर्मी की निर्मम हत्या का पर्दाफाश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/murder-1768411809325.jpg

इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।



जागरण संवाददाता, दरभंगा । लहेरियासराय थाना क्षेत्र के स्वीट होम चौक के पास सात जनवरी को 50 रुपये के विवाद में दो किशोरों ने पीएचईडी कर्मी पवन प्रसाद (45) की गर्दन रेतकर हत्या कर दी थी। दोनों लहेरियासराय थानाक्षेत्र के निवासी हैं।

मामले में पुलिस ने एक किशोर को दबोचकर पूरे मामले का पर्दाफाश किया है। उसके निशानदेही पर दूसरे की खोज में पुलिस छापेमारी करने में जुटी है।

बता दें कि तीन बच्चों की मां मुस्लिम महिला से दूसरी शादी करने वाले बहेड़ी थानाक्षेत्र के सुसारी निवासी पवन प्रसाद (45) पीएचईडी के लैब में चतुर्थवर्गीय कर्मी थे। जो पार्ट टाइम में ई-रिक्शा भी चलाते थे।

इस क्रम में सात जनवरी की अहले सुबह गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शव के पास से ई-रिक्शा को भी बरामद किया गया था। इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए एसआइटी का गठन किया था। जांच में सीसी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस मामले के पर्दाफाश तक पहुंच गई।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पवन के ई-रिक्शा पर दोनों किशोर दरभंगा स्टेशन पर सवार हुए, जो स्वीट होम चौक आने पर उतर गए। जहां भाड़ा में 50 रुपये कम देने के लिए पवन से दोनों किशोर का विवाद हो गया।

इस बीच एक किशोर ने चाकू निकालकर गर्दन पर प्रहार कर दिया। जिससे पवन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कहा कि दोनों किशोर के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद सैदनगर काली मंदिर स्थित तालाब में चाकू को फेंक दिया गया था। जिसे बरामद करने की कोशिश जारी है।
फरार अपहर्ता के घर पर इश्तेहार चिपकाया

कमतौल : नाबालिग के अपहरण मामले के फरार प्राथमिकी अभियुक्त एवं सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अज्ञासपुर गांव निवासी दुखरन सहनी के पुत्र पप्पू कुमार सहनी के आवास पर अनुसंधानक सह कमतौल थाना के अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में डुगडुगी बजवाकर बुधवार को न्यायालय से निर्गत इश्तेहार को चिपकाया।

मालूम हो कि फरार नामजद ने अन्य सात आरोपितों के सहयोग से कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 अप्रैल 2025 की रात करीब नौ बजे शौच के लिए अपने घर से निकली नाबालिग को गलत नीयत से अगवा कर लिया था। इस मामले में अपहृता की माता ने काफी खोजबीन के बाद उपरांत आरोपियों के विरुद्ध कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।
Pages: [1]
View full version: Shocking Crime in Bihar : महज 50 रुपये ने ले ली जान, दरभंगा में PHEd कर्मी की निर्मम हत्या का पर्दाफाश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com