deltin55 Publish time Yesterday 23:07

पाकिस्तान की हिरासत में हैं 194 भारतीय मछुआरे, 123 सिर्फ गुजरात से, केंद्र सरकार ने संसद में रखे आंकड़े


राज्य सभा सांसद परिमल नाथवानी ने संसद में पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय मछुआरों के बारे में सवाल पूछा था, जिसका जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने आंकड़े सामने रखे. आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान की जेल में अभी 194 मछुआरे बंद हैं जिनमें से 123 गुजरात के हैं. सरकार ने कहा कि साल 2021 में 33 मछुआरे, साल 2022 में 68 मछुआरे, साल 2023 में 9 मछुआरे और साल 2024 में 13 मछुआरे पकड़े गए.



मंत्री के बयान के अनुसार, भारत और पाकिस्तान हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को एक-दूसरे की जेलों में बंद मछुआरों और नागरिक कैदियों की सूचियों का आदान-प्रदान करते हैं. 01 जनवरी, 2025 को आदान-प्रदान की गई सूचियों के अनुसार, पाकिस्तान ने 217 भारतीय मछुआरों की हिरासत को स्वीकार किया. इन सूचियों के आदान-प्रदान के बाद से, 01 भारतीय मछुआरे की मृत्यु हो गई और 22 भारतीय मछुआरों को रिहा कर भारत वापस भेज दिया गया.



'भारतीय मछुआरों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता'



मंत्री ने कहा कि भारत सरकार भारतीय मछुआरों के कल्याण, सुरक्षा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. जैसे ही पाकिस्तान द्वारा भारतीय मछुआरों को पकड़े जाने के मामले सामने आते हैं, इस्लामाबाद स्थित भारतीय मिशन द्वारा पाकिस्तान सरकार से काउंसलर एक्सेस प्राप्त करने और उनकी शीघ्र रिहाई और स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाते हैं. 



उन्होंने कहा कि भारतीय मछुआरों को कानूनी सहायता सहित हर संभव सहायता प्रदान की जाती है. भारतीय मछुआरों की शीघ्र रिहाई और स्वदेश वापसी का मामला लगातार पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाया जाता है और यह बताया जाता है कि इस मुद्दे पर विशुद्ध रूप से मानवीय और आजीविका के आधार पर विचार किया जा सकता है.



https://www.deltin51.com/url/picture/slot4572.jpg

मछुआरों के परिवारों को वित्तीय सहायता देती है गुजरात सरकार



'भारत-पाकिस्तान काउंसलर एक्सेस समझौता 2008' के तहत पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार किए गए मछुआरों की रिहाई और स्वदेश वापसी की प्रक्रिया की जाती है. कैदियों और मछुआरों के साथ मानवीय व्यवहार और उनकी शीघ्र रिहाई के लिए कदम उठाने की सिफारिश करने के लिए दोनों पक्षों के उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों वाली 'भारत-पाकिस्तान न्यायिक समिति' का गठन 2008 में भारत और पाकिस्तान की सरकारों द्वारा किया गया था. समिति ने अब तक 07 बैठकें की हैं.


Pages: [1]
View full version: पाकिस्तान की हिरासत में हैं 194 भारतीय मछुआरे, 123 सिर्फ गुजरात से, केंद्र सरकार ने संसद में रखे आंकड़े

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com