बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों से भारतीय छात्रों में खौफ
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Bangaladesh-R-1768414123027.jpgबांग्लादेश में हिंसा। (रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हालिया समय में विशेषकर हिंदुओं समेत अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों के खिलाफ हमले बढ़ गए हैं। ऐसे हालात में भारतीयों समेत विदेशी छात्रों में खौफ है। वे डर के माहौल में रह रहे हैं। बुधवार को आई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है, जिसमें विश्वविद्यालयों से छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की गई है।
यूरेशिया रिव्यू की रिपोर्ट में कहा गया है, \“एक देश अपनी नैतिक स्थिति को कई तरह गंवा सकता है। यह नुकसानदेह है, क्योंकि छात्र अपने हास्टल से बाहर निकलने में डरने लगे हैं।\“
रिपोर्ट में करीम नामक मेडिकल के एक भारतीय छात्र के हवाले से बताया गया कि वह शाम होते ही अपने हॉस्टल के कमरे को खुद को बंद कर लेता है। वह बाजार जाने से बचता है। वह बहुत सहमा महसूस करता है।
रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में नौ हजार से अधिक भारतीय मेडिकल छात्र नामांकित हैं, जो साहसिकता के लिए नहीं बल्कि सस्ती शिक्षा के लिए यहां आए हैं। रिपोर्ट बताती है कि भारतीय छात्र ढाका के शहरी विस्तार में घुल-मिल गए हैं, लेकिन हालिया स्थिति से वे चिंतित हैं।
उल्लेखनीय है कि छात्र आंदोलन के चलते अगस्त, 2024 में शेख हसीना की अगुआई वाली सरकार अपदस्थ हो गई थी। इसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी। तब से ही देश में अल्पसंख्यकों विशेष रूप से हिंदुओं के खिलाफ हमले बढ़ गए हैं। हाल के दिनों में कई हिंदुओं को निशाना बनाया गया।
(समाचार एजेंसी आइएएनएस के इनपुट के साथ)
Pages:
[1]