Chikheang Publish time Yesterday 23:27

पूर्णिया : घरवाली ने पति को पकड़ा बाहरवाली मास्टनी के साथ, घटना जानकर आप रह जाएंगे सन्न

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Amazing-Love-A-teacher-was-found-in-a-compromising-situation-with-female-headmistress-of-Bahadura-Plus-Two-school-in-Purnea-1768414039895.jpg

पूर्णिया: महिला एचएम के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था शिक्षक,पत्नी ने पकड़ा



संवाद सूत्र, रूपौली (पूर्णिया)। पूर्णिया जिले के अकबरपुर ओपी क्षेत्र के बहदुरा गांव में गांव के प्लस टू विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के आवास पर प्रेम-संबंध को लेकर लगभग एक घंटा तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस दौरान पूरा गांव तमाशबीन बना रहा। अंत में खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा हंगामा को शांत कराया गया।


महिला एचएम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं मिली। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अचानक विद्यालय से कुछ दूरी पर स्थित आवास पर काफी शोर-शराबा एवं चीख-पुकार मचने लगी। लोग दौडकर पहुंचे तो देखा कि वहां एक महिला द्वारा महिला एचएम एवं उनके साथ एक युवक की पिटाई की जा रही है।


महिला से पूछने पर बताया कि उसका नाम मीरा देवी है तथा उसके पति का नाम संजीत कुमार पासवान है। वह लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के ककरानी गांव की रहनेवाली है। उसकी शादी रेल विभाग में काम कर रहे संजीत कुमार पासवान से 2017 में हुई थी, उससे उसकी एक पुत्री भी है, जो उसके साथ ही मौजूद थी। महिला के साथ उसके पिता एवं स्वजन भी पहुंचे थे।


मीरा देवी ने बताया कि उसका पति झूठ बोलकर हमेशा छुट्टी नहीं मिलने का बहाना बनाकर घर नहीं आता था। उसे जब पता चला की उसका पति संजीत बहदूरा विद्यालय की एचएम के साथ पति-पत्नी की तरह रह रहा है, तब वह यहां अपनी पुत्री एवं स्वजन के साथ यहां पहुंची। उसने अपने पति को इस एचएम के साथ एचएम के कमरे में पकडी है। उसे उसका पति चाहिए, इससे ज्यादा कुछ भी नहीं चाहिए।


मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों पति-पत्नी को वहां से उठाकर थाना ले आयी, जहां से वे बिना कोई किसी के खिलाफ आवेदन दिये साथ-साथ चले गए। इधर ग्रामीणों ने बताया कि एचएम विद्यालय से कुछ ही कदम की दूरी पर पहली तल पर आवास लेकर रह रही है। अगस्त माह में जब वह यहां योगदान देने आयी थीं, तब उनके साथ संजीत भी आया था तथा उन दोनों ने पति-पत्नी होने की बात कही थी। संजीत लगातार एचएम के आवास पर आकर रहता था और दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। इसलिए किसी को भी उनपर शंका नहीं हुई्र।

इस घटना के बाद यहां के लोगों को काफी आघात पहुंचा है तथा कहा कि ऐसे शिक्षक को विद्यालय में रहने का कोई अधिकार नहीं है, जो सरेआम अपनी प्रतिष्ठा सहित सबकुछ भूलकर अनैतिक प्रेम-संबंध में लिप्त थीं। विद्यालय में पढनेवाले किशोर बच्चे-बच्चियों पर इसका विपरीत प्रभाव पडना स्वाभाविक है। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस संबंध में संज्ञान लेते हुए, एचएम को यहां से स्थानांतरण करने की मांग की है।




इस तरह की घटना उन्हें पता चला है, आज छुटी थी । कल वे विद्यालय जाकर इसकी जांचकर वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे।



-

धनंजय कुमार, बीईओ, रूपौली प्रखंड
Pages: [1]
View full version: पूर्णिया : घरवाली ने पति को पकड़ा बाहरवाली मास्टनी के साथ, घटना जानकर आप रह जाएंगे सन्न

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com