राजस्थान: मकर संक्रांति की खुशियों पर भारी पड़ा मांझा, गला कटने से तीन की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Chinese-manjha-deaths-1768414741971.jpgराजस्थान में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी से तीन की मौत हुई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में बुधवार को मकर सक्रांति पर जमकर पतंगबाजी हुई। पतंगबाजी के दौरान कई हादसे भी हुए। इन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और दो की गर्दन कट गई। भीलवाड़ा शहर में पतंग लूटने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई।
सिरोही में चाइनीज मांझे से सात महीने के बच्चे एवं बांसवाड़ा में बाइक सवार युवक की गर्दन कट गई। बच्चे के सात और युवक की गर्दन में दस टांके आए हैं। श्रीगंगानगर में पतंग लूटते समय आठ साल का बच्चा पानी के खुले टैंक में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पतंगबाजी में तीन की मौत
पतंग उड़ाते समय एक युवक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। टोंक में चाइनीज मांझे से एक युवक के चेहरे पर गहरा घाव हो गया, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पाली में पतंग उड़ाते समय 14 साल के बच्चे की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई।
मांझे की चपेट में आने से पतंगबाजी के दौरान कई पक्षियों की कटने से मौत हो गई, कई पक्षी घायल हो गए। जयपुर में पर्यटन विभाग की ओर से काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पतंग उड़ाई। फेस्टिवल में कई विदेशी पर्यटक भी पहुंचे।
MP में चाइनीज मांझे से 17 लोग घायल
मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 17 लोग घायल हो गए। इनमें कई की गर्दन कटने से उनकी दशा गंभीर बताई गई है।
इंदौर सहित मालवा-निमाड़ में बुधवार को 15 लोग घायल हुए। इंदौर में चार की गर्दन कटी, उज्जैन में छह, महू में तीन जबकि शाजापुर और देवास में एक-एक व्यक्ति हादसे का शिकार हुए।
नर्मदापुरम में एक कर्मचारी घायल हुआ जबकि इटारसी में एक छात्र की गर्दन कट जाने से उसकी दशा गंभीर है। बता दें कि इंदौर में तीन दिन पहले ही टाइल्स कारोबारी रघुवीर धाकड़ की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गई थी।
Pages:
[1]