23 जनवरी को अचानक बंद हो जाएगी बिजली, गूंजेंगे सायरन; घर से बाहर निकलने से पहले जान लें ये नियम!
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/blackout-1768418587015.jpegप्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर ब्लैक आउट माकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। ब्लैक आउट माकड्रिल के लिए स्थानों का चयन कर कार्य योजना तैयार की जाएगी। इसके लिए स्वयंसेवकों को भी चिह्नित किया जाएगा और प्रत्येक विभाग से एक अधिकारी को नोडल बनाया जाएगा।
बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि माकड्रिल के लिए ड्रोन की व्यवस्था की जाए। सभी स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जाए। निकायों में एक-एक स्थान का चयन किया जाए। ग्राम पंचायत स्थलों पर नव युवक मंगल दल के साथ संबंधित आपदा मित्रों को सेक्टर के रूप में निर्धारित करते हुए कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाए।
ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी महिलाओं को जागरूक करेंगी। हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन बजाया जाएगा। इसके बाद सभी इलाकों की विद्युत व्यवस्था बाधित कर ब्लैक आउट किया जाएगा और सभी नागरिकों को जमीन पर लेटकर शरण लेना होगा। हवाई हमले के समाप्त होते ही आल क्लियर ध्वनि में सायरन बजाया जाएगा।
हवाई हमले के बाद नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों की ओर से छोटी आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग किया जाएगा। आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का फोन नंबर 05922-252100 है। यहां एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह, एसडीएम सुनीता सिंह, शशिभूषण पाठक, डीडी कृषि डा. रामप्रवेश, सीवीओ डा. आभा दत्त आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्लैक आउट के समय यह करें
[*]एअर रेड सायरन बजने पर शांतिपूर्वक अपने सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
[*]अफवाहों से बचे और प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें।
[*]नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।
[*]माकड्रिल को गंभीरता से लें ताकि, आपातकाल की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके।
[*]घबराए नही। बच्चों एवं पूरे परिवार को जागरूक करें।
[*]मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें।
[*]सुरक्षित शरण स्थल एवं बंकर की जानकारी लें।
[*]अपने घर में मजबूत बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें।
[*]शरण स्थल तक जल्दी से पहुंचने का रास्ता पहले से तय करें।
[*]जरूरी वस्तुऐं तैयार रखें। जैसे पीने का पानी कम से कम तीन दिन का।
[*]सूखा भोजन (बिस्किट ड्राई फूड आदि)।
[*]प्राथमिक चिकित्सा किट, टार्च एवं एक्सट्रा सेल रखें।
[*]जरूरी दस्तावेज जैसे आईडी, मेडिकल रिपोर्ट आदि सुरक्षित रखें।
[*]खिड़कियों पर मोटे पर्दे काले कागज लगायें।
[*]शीशे से दूर रहे, जमीन पर लेट जायें।
[*]हवाई हमले के बाद बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिलें
[*]घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें।
यह भी पढ़ें- अमरोहा में अब घर-दुकान का नाम चढ़वाना हुआ महंगा, नगर पालिका ने लागू की नई नामांतरण नियमावली!
Pages:
[1]