संभल में गरजा बुलडोजर: 19 बीघा सरकारी जमीन से हटा अवैध कब्जा, 5 आलीशान मकान जमींदोज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/C-343-1-BRY1414-466471-1768419548551.jpgअवैध निर्माण को ढहाता बुलडोजर
जागरण संवाददाता, संभल। तहसील क्षेत्र के गांव बिछौली में भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे कर 800 वर्ग मीटर भूमि पर बने पांच मकान को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया। साथ ही 19 बीघा भूमि का सीमांकन किया है। वहां पर अभी भी कुछ मकानों के साथ इमामबाड़ा बना हुआ है। अभियान के दौरान राजस्व विभाग की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल व आरआरएफ के जवान मौजूद रहे।
टीम ने पैमाइश करते हुए सीमांकन का काम शुरू किया और सरकारी भूमि पर कब्जा कर किए गए निर्माण पर निशान लगाना शुरू कर दिया। बाद में बुलडोजर की मदद से करीब 800 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर बने मुशाहिद, सज्जाद, भूरा, अफलातून व शाने आलम के मकानों को ध्वस्त करा दिया।
तहसीलदार ने बताया कि गांव में पंचायत घर, स्कूल, खेल मैदान, खाद के गड्ढे, रास्ता, उद्यान व पशुचर के नाम से करीब 19 बीघा भूमि है। जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कर लिया था। जहां इन पांच भवन स्वामियों के खिलाफ 18 मई 2022 को उनके न्यायालय वाद दायर किया गया था।
जहां सुनवाई के बाद 30 जून 2022 को बेदखली के आदेश किए गए थे। इसके बाद इन भवन स्वामियों ने एडीएम न्यायालय में अपील दायर कर दी। लेकिन वहां से दिसंबर 2025 को अपील खारिज कर तहसीलदार न्यायालय के बेदखली वाले आदेश को बरकरार रखा गया।
ऐसे में न्यायालय के आदेश का पालन करने के लिए बुधवार को टीम मौके पर पहुंची और वहां पांच भवन स्वामियों के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। जबकि शेष भूमि के सीमांकन का कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही कहा कि सीमांकन के बाद संबंधित को नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी भूमि में मिला प्रधान के भाई का मकान व राशन की दुकान
पैमाइश के दौरान जब राजस्व विभाग की टीम ने सीमांकन किया तो गाटा संख्या 1234 में जो भूमि पंचायत घर के नाम से दर्ज थी उसके कुछ हिस्से पर प्रधान अतीक के भाई मुशाहिद ने कब्जा कर मकान बना लिया था। जबकि पास में ही स्कूल की भूमि वाले गाटा संख्या 1235 में शाने आलम की सरकारी राशन की दुकान थी।
इसमें कुछ हिस्सा पंचायत घर की भूमि का भी था। जैसे ही बुलडोजर द्वारा राशन की दुकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई तो सभी लोगों ने वहा दुकान के अंदर रखी खाद्यान्न के कट्टों को आनन फानन में बाहर निकालना शुरू कर दिया।
प्रधान ने कहा कि गांव में कई अन्य मकान भी सरकारी भूमि पर बने हुए हैं। उन्हें भी ध्वस्त कराना चाहिए। इस पर तहसीलदार ने कहा कि अभी जांच की जा रही है। आप शिकायत करिए, उसे भी शामिल किया जाएगा। मगर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं रहने दिया जाएगा।
प्रधान की चचेरी बहन की थी मंगनी
बुधवार को गांव बिछौली में अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। जहां पर सभी लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तैयार दिखाई दे रहे थे। ऐसे में जब अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की बात कही गई तो प्रधान के भाई व अन्य स्वजन ने कहा कि आज उनकी चचेरी बहन की मंगनी है और सभी लोग उसमें शामिल होने के लिए जा रहे हैं।
इस पर लाव लश्कर के साथ पहुंचे प्रशासन ने कार्रवाई को टालने से इंकार कर दिया। ऐसे में उन्होंने कुछ विरोध करते हुए दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया। मगर अधिकारियों ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पुलिस के पास नहीं होती 32 बोर की पिस्टल, फिर आलम को गोली किसने मारी? संभल हिंसा का अनसुलझा सच
यह भी पढ़ें- संभल में हड़कंप: तालाब की 5 बीघा जमीन निगल गए 26 मकान! छतों पर पुलिस और आसमान में ड्रोन देख कांपे लोग
Pages:
[1]