गाजियाबाद नगर निगम की लापरवाही, इंदिरापुरम में एसटीपी के बाहर नाला एक महीने से ओवरफ्लो
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Ghaziabad-News-Update-(64)-1768410871657.jpgइंदिरापुरम में नगर निगम के एसटीपी के बाहर नाला ओवरफ्लो होने से हुआ जलभराव। जागरण
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। सुनने में ताज्जुब होगा कि शहर में लोगों की समस्या दूर करने वाला नगर निगम खुद ही जलभराव की समस्या से जूझ रहा है।
इंदिरापुरम में कनावनी पुलिया के पास नगर निगम के एसटीपी के बाहर नाला ओवरफ्ललो होने से एक तरफ लोग जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यहां एसटीपी प्लांट पर पहुंचने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी समस्या का सामना कर रहे हैं।
इंदिरापुरम में सीआइएसएफ रोड पर कनावनी पुलिया के पास नगर निगम के एसटीपी के बाहर सड़क किनारे जलभराव हो रहा है। इससे आवागमन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। फुटपाथ पर पानी जमा होने के कारण पैदल चलने वालों को काफी परेशानी होती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एसटीपी के बाहर कई माह से जलभराव की समस्या बनी हुई है। लेकिन इसका समाधान नहीं हो पा रहा है। गौरतलब यह है कि जब नगर निगम अपने ही एसटीपी के बाहर एक माह से हो रहे जलभराव की समस्या को दूर नहीं कर पा रहा है तो शहर के लोगों द्वारा अपनी समस्या के निजात की उम्मीद कैसे करें।
Pages:
[1]