Promotion के 15 दिन बाद ही जेल की तैयारी: ऑडिट के नाम पर मांगी थी 3 लाख की रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/illegal-recovery-1768421911406.jpgप्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मूंढापांडे ब्लाक की ग्राम पंचायतों के आडिट के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते उप्र सहकारी लेखा परीक्षक संघ का प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित ने ग्राम विकास अधिकारी से तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर आडिट में कमियां उजागर करने की धमकी दी थी जिसके बाद मामला सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) बरेली तक पहुंचा।
टीम ने आरोपित को ट्रैप कर 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सीनियर लेखा परीक्षा अधिकारी (सहकारी समितियां एवं ग्राम पंचायत) के पद पर कार्यरत है। 15 दिन पहले ही वह सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर प्रोन्नत हुआ है। बरेली सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) टीम के अनुसार, ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार ने प्रकरण में शिकायत की।
उन्होंने बताया कि मूंढापांडे ब्लाक की ग्राम पंचायतों दुपैडा रनियाठेर, जगरामपुरा, लालपुर तीतरी, बीनावाला हिरनखेड़ा एवं भीतखेड़ा का वित्तीय वर्ष 2024-25 का आडिट कराना था। आडिट के एवज में आरोपित ने तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग की। इस पर कहा कि मैं भी सरकारी कर्मचारी हूं। आडिट करना आपका काम है। मैं रिश्वत नहीं दे पाऊंगा।
तब आरोपित ने धमकाते हुए आडिट में जानबूझकर कमियां निकालने की धमकी दी। रिश्वत के लिए मजबूर कर दिया। तब कहा कि एक बार में रुपये नहीं दे पाऊंगा। तब दो से तीन बार में रुपये देने की बात कही। पहली बार में 50 हजार रुपये की किस्त मांगी। इस बीच आरोपित को सबक सिखाने के लिए पुलिस अधीक्षक उप्र सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर से शिकायत की।
टीम ने बुधवार को आरोपित को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसपी सतर्कता अधिष्ठान बरेली अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध सतर्कता अधिष्ठान थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है। गुरुवार को उसे मुरादाबाद एंटी करप्शन कोर्ट के समक्ष पेशकर जेल भेजा जाएगा।
मुरादाबाद एंटी करप्शन कोर्ट से जेल जाने वाला होगा पहला आरोपित
मुरादाबाद में हाल में ही एंटी करप्शन कोर्ट की स्थापना हुई है। जज की तैनाती हुई है। कोर्ट की स्थापना के बाद मुरादाबाद में यह पहली ट्रैप की कार्रवाई है। लिहाजा, आरोपित अनिरुद्ध द्विवेदी मुरादाबाद एंटी करप्शन कोर्ट से जेल जाने वाला पहला आरोपित होगा।
अभी तक मुरादाबाद मंडल की एंटी करप्शन कोर्ट बरेली में लगती थी। मुरादाबाद मंडल के पांचों जनपदों मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल व बिजनौर के भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में आरोपितों को बरेली कोर्ट में पेश किया जाता था। प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई से संगठन में भी अफरा-तफरी मची है।
यह भी पढ़ें- पति को छुड़ाने की चाहत में लुटी अस्मत: पंजाब से यूपी तक तीन दरिंदों ने किया खेल, अब पहुंची पुलिस
Pages:
[1]