SC on Gambling Game : भारत अजीब देश है- सुप्रीम कोर्ट
SC on Gambling Game : एक कहावत है कि जुआ किसी का न हुआ. जुआ सिर्फ उसी का हुआ जिस ने जुआरियों को जुआ खेलने की जगह दी. भारत में जुए की परंपरा रही है. पहले चार लोग किसी कोने में बैठ कर जुआ खेलते थे. जुए में कुछ लोग जीतते थे कुछ बर्बाद होते थे. आज औनलाइन का जमाना है. जुआ खेलने का तरीका बदला है लेकिन जुए के प्रति जूनून नहीं बदला.
आज पूरी दुनिया में औनलाइन गेमिंग के चक्कर में बहुत से लोग बर्बाद हो रहे हैं. इस के उलट बहुत से लोग और कंपनियां जो जुआरियों को औनलाइन जुआ खेलने का प्लेटफार्म मुहैया करवा रही हैं वो मालामाल हो रही हैं. जुए के इस मार्किट को खत्म करने के लिए भारत सरकार ने अगस्त 2025 में औनलाइन गेमिंग को रोकने के लिए क़ानून बनाया जिस से औनलाइन गेमिंग से जुड़े बहुत से लोग और कम्पनियां रातों रात बर्बाद हो गईं.
"प्रमोशन एंड रेगुलेशन औफ औनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025" यह कानून "औनलाइन मनी गेम्स" रियल मनी वाले गेम्स जैसे फैंटेसी स्पोर्ट्स, ई-स्पोर्ट्स और ऐसे गेम्स को प्रमोट करने वाले विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए बना है.
https://www.deltin51.com/url/picture/slot4671.JPEG
Pages:
[1]