deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

पाकुड़ रेलखंड पर सुनियोजित साजिश का पर्दाफाश 90 किलो रेल टुकड़ा रख ट्रेन हादसा कराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Pakur-News-(2)-1768424669672.jpg

आरपीएफ व जीआरपी रेल पटरी पर जानलेवा साजिश किया पर्दाफाश। फोटो जागरण



संवाद सहयोगी, पाकुड़। पाकुड़–बड़हरवा रेलखंड पर शनिवार की देर रात तिलभीटा स्टेशन के समीप कुमारपुर में ट्रेन हादसा कराने की सुनियोजित साजिश का पर्दाफाश बुधवार को आरपीएफ और जीआरपी ने किया। इस मामले में चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चारों आरोपियों को रेलवे न्यायालय साहिबगंज में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को हिला देने वाली इस घटना में सैकड़ों यात्रियों की जान पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था। आरोपियों ने रेलवे ट्रैक पर 1.57 मीटर लंबा और 90 किलो का रेल का टुकड़ा रखकर ट्रेन हादसा कराने की कोशिश की।
आरपीएफ और जीआरपी की त्वरित कार्रवाई

आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ/सीआइबी/बर्दवान, जीआरपी और मुफस्सिल थाना पाकुड़ की संयुक्त टीम ने सघन छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में कोयला चोरी और रेल लाइन पर लोहा रखकर ट्रेन की आवाजाही में बाधा डालने की पूरी कार्यप्रणाली स्वीकार की। उन्होंने बताया कि 06 जनवरी की रात तिलभीटा स्टेशन से कोयला चोरी की गई और 10 जनवरी को एलसी गेट नंबर 41/सी के पास रेल ट्रैक पर कटे हुए रेल का टुकड़ा रखा।

इस योजना का उद्देश्य ट्रेन हादसा कर यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरे में डालना था। उन्होंने बताया कि यार मोहम्मद और उसका सहयोगी अरमान अंसारी उर्फ कालू ने शरारती कृत्य की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। आरपीएफ और जीआरपी की सतर्क कार्रवाई के कारण भयंकर रेल हादसा टल गया। रेलवे प्रशासन ने चेताया कि ऐसी शरारती गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी

[*]यार मोहम्मद शेख उर्फ जोकर, 29 वर्ष, ग्राम रानीपुर, थाना पाकुड़ (मु.)
[*]राहुल शेख, 27 वर्ष, ग्राम रानीपुर, थाना पाकुड़ (मु.)
[*]नजमी शेख, 33 वर्ष, ग्राम कुमारपुर, थाना पाकुड़ (मु.)
[*]असब्बर शेख, ग्राम रानीपुर, थाना पाकुड़ (मु.), कोयला चोरी में संलिप्त
Pages: [1]
View full version: पाकुड़ रेलखंड पर सुनियोजित साजिश का पर्दाफाश 90 किलो रेल टुकड़ा रख ट्रेन हादसा कराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com