Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

ग्रेटर नोएडा में दूषित पानी से 130 लोग हुए थे बीमार, पानी की गुणवत्ता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर उठे सवाल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Contaminated-water-(5)-1768425963759.jpg



जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर डेल्टा-वन और अल्फा-दो में दूषित पानी पीने से 130 लोगों के बीमार होने पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए पांच में से सिर्फ एक सैंपल में ही ई-कोलाई बैक्टीरिया मिलने से रिपोर्ट पर सवालों खड़े हो गए हैं।
पांच में से एक सैंपल में ही ई-कोलाई बैक्टीरिया

सेक्टर के निवासियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोग दूषित पानी पीने के कारण बीमार पड़ गए और सिर्फ एक ही सैंपल में बैक्टीरिया मिले हैं, जिससे यह साफ होता है कि रिपोर्ट गलत तरीके से पेश की गई है।

इसकी भी जांच होनी चाहिए। एक सप्ताह का समय बीतने के बाद भी कुछ लोगों के घरों में बदबूदार और गंदा पानी आ रहा है। हर दिन कोई न कोई बीमार पड़ रहा है। बावजूद पांच सैंपल में से एक में ही बैक्टीरिया की रिपोर्ट में पुष्टि होना हैरानी की बात है।

निवासियों ने सैंपल की किसी अन्य लैब से जांच कराने की मांग की है। जिला मलेरिया विभाग की अधिकारी श्रुति कीर्ति ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा वन में कई लोगों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार जैसी शिकायतें मिलने के बाद तुरंत जांच के लिए टीम भेजी थी।

विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में घर और अन्य स्थान से पानी के पांच सैंपल लिए थे। उन्हें तुरंत जांच के लिए गाजियाबाद स्थित सरकारी प्रयोगशाला में भेज दिया गया था। इस प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में आया कि देवा नाम के व्यक्ति के घर में पानी के सैंपल में ई-कोलाई बैक्टीरिया मिला है।

यह बैक्टीरिया स्वास्थ्य के लिए गंभीर स्थिति बना सकता है। अन्य चार सैंपल मानकों के अनुसार सुरक्षित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रेटर नोएडा के प्रभावित परिवारों को रिपोर्ट के आधार पर संपर्क किया और उन्हें तुरंत पानी उबालकर पीने व आसपास स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक किया।

डीएमओ के मुताबिक, क्षेत्र में जिन तीन घरों से पानी के सैंपल लिए गए थे, वहां पानी की आपूर्ति पाइप लाइन के जरिए हो रही है बावजूद इसके उनके सैंपल में ई-कोलाई बैक्टीरिया नहीं पाया गया है।






पानी पीकर मैं बीमार पड़ गया था। कई घरों में गंदा पानी आ रहा था। रिपोर्ट में एक ही सैंपल में बैक्टीरिया मिलना आश्चर्य की बात है। सेक्टरवासी दूषित पानी से नहीं तो क्या हवा से बीमार हो रहे हैं।



-

- सुरेंद्र शर्मा, निवासी


सेक्टर में दूषित पानी पीने से काफी लोग बीमार हुए। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर भी लगाया। कई दिनों तक गंदा और बदबूदार पानी आता है। रिपोर्ट में एक ही सैंपल में बैक्टीरिया की पुष्टि होना हैरानी की बात है। इसमें जरूर कोई मिलीभगत है। जांच फिर से होनी चाहिए।



-

- प्रमोद भाटी, अध्यक्ष, डेल्टा-वन
Pages: [1]
View full version: ग्रेटर नोएडा में दूषित पानी से 130 लोग हुए थे बीमार, पानी की गुणवत्ता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर उठे सवाल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com