फार्म सात खारिज करने के आरोप में भाजपा का धरना-प्रदर्शन
https://www.jagranimages.com/images/newimg/14012026/14_01_2026-14asa_22_14012026_172.jpgफार्म सात खारिज करने के आरोप में भाजपा का धरना-प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, आसनसोल : रिटर्निंग आफिसर द्वारा फार्म सात को कथित रूप से अन्यायपूर्ण तरीके से खारिज किए जाने के विरोध में जिला भाजपा की ओर से बुधवार को आसनसोल कोर्ट परिसर स्थित घड़ी मोड़ पर धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जिला भाजपा नेतृत्व के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। धरने पर मौजूद जिला भाजपा अध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने नामों में गड़बड़ी को लेकर शिकायत दर्ज कराने के लिए मंगलवार तक का समय दिया था, जिसके तहत फार्म सात भरकर जमा किया जाना था। लेकिन जब भाजपा के बूथ लेवल एजेंट फार्म सात लेकर रिटर्निंग आफिसर के पास पहुंचे, तो उन्हें स्वीकार नहीं किया गया। देबतनु भट्टाचार्य ने कहा कि इससे यह साफ होता है कि तृणमूल कांग्रेस जानबूझकर अयोग्य लोगों के नाम मतदाता सूची में बनाए रखना चाहती है, ताकि उन्हीं के सहारे चुनाव जीता जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के इशारे पर ईआरओ इस तरह से फार्म सात को अस्वीकार कर रहे है, जो कि एक चुनाव आयोग के अधिकारी के अधिकार क्षेत्र मैँ नहीं आता। भाजपा नेताओं ने यह भी दावा किया कि पूरे देश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है और कहीं कोई समस्या नहीं है, लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी जानबूझकर इस प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर रही है। धरना-प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Pages:
[1]