साथी के भरोसे को लेकर बढ़ी टेंशन, भारत मंडपम में लगी नक्षत्र प्रदर्शनी में ज्योतिष से चरित्र जांच रहे लोग
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Book-fair-(1)-1768422184628.jpgभारत मंडपम में चल रहे विश्व पुस्तक मेले के नक्षत्र पवेलियन में ज्योतिष विद्या से जुड़ी किताबों का अवलोकन करते लोग। हरीश कुमार
नेमिष हेमंत, नई दिल्ली। हनीमून पर गए पति की पत्नी द्वारा अपनी प्रेमी के साथ मिलकर हत्या, लिव इन में रहती युवती की प्रेमी द्वारा हत्या। सास का दामाद से रिश्ता, इस तरह की चौंकाने वाली घटनाएं न सिर्फ समाज को झकझोर रही है, बल्कि आपसी रिश्तों के भरोसे को भी संदेह में डाल रही है। ऐसे में भला भरोसे को कैसे जांचे तो आसान उत्तर है ज्योतिष।
इस दौड़ में दंपती के साथ शादी के रिश्तें में बंधते लड़के, लड़की और लिव इन में रहते लोग, सभी शामिल है। कुछ यहीं कारण है कि ज्योतिषियों के पास आते लोगों और सवालों में 50 प्रतिशत तक मामले साथी के भरोसे और उसके चरित्र को लेकर हो रहे हैं।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/15/template/image/Delhi-News-Update-(57)-1768422328020.jpg
आचार्य मेहक वत्स और आभा बंसल। सौजन्य- जागरण
नक्षत्र मेले में खूब आ रहे ऐसे मामले
भारत मंडपम में विश्व पुस्तक मेले के साथ चल रहे नक्षत्र मेले में ऐसे मामले खूब आ रहे हैं। यहां 50 से अधिक स्टालों में ज्योतिष की विभिन्न विधा के विशेषज्ञ लोगों का चरित्र बता रहे हैं। जिसमें ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु, टैरो, हस्तरेखा और तंत्र विद्या क्षेत्र के लोग हैं।
कुंडली के माध्यम से अपनी होने वाली पत्नी का चरित्र देखते एक युवा ने कहा कि वह आश्वस्त होना चाहता है कि उन दोनों के संबंध कैसे रहेंगे। वह टिकेगा कि नहीं, ऐसा तो नहीं है कि ग्रह-नक्षत्रों के चलते उसके संबंध किसी और से भी हो।
यह भी पढ़ें- स्नाइपर के साथ सेल्फी और शूर वीरों की कहानियां, 53वें विश्व पुस्तक मेले में देशभक्ति का अलग रंग
यह भी पढ़ें- World Book Fair 2026: आम ही नहीं, खास भी पहुंच रहे ज्ञान के सागर में डुबकी लगाने
यह भी पढ़ें- विश्व पुस्तक मेला 2026: मोबाइल पर मनोरंजन भरपूर, लेकिन Gen-Z किताबों से भी नहीं दूर
हाल की घटनाओं के बाद ऐसे मामले खूब आ रहे हैं। वर्तमान समय में लड़कों के साथ लड़कियां भी आत्मनिर्भर हो रही है तो सवाल और आशंका ज्यादा है। उनके पास जो संबंध आ रहे हैं। वह केवल पति से ही बल्कि परिवार में संबंध, आपसी विश्वास, समर्पण को लेकर आ रहे हैं।
-
- आभा बंसल, ज्योतिष
प्रेमी-प्रेमिका, लिव इन में रहते लोगों के साथ कई वर्षों से दंपतीयों में यह सवाल आ रहे हैं। ये सवाल बढ़ती घटनाओं से बढ़े हैं। संबंधों और विश्वास को लेकर सवाल 50 से 60 प्रतिशत तक हो गए हैं।
-
- आचार्य मेहक वत्स, ज्योतिष
Pages:
[1]