LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

होल्डिंग टैक्स भरने के लिए अब निगम जाने की जरूरत नहीं, कर्मी ही आएंगे आपके द्वार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/holding-tax-1768435570837.jpg

सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, भागलपुर। नगर निगम गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम नागरिकों को मूलभूत नगर सेवाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से “निगम प्रशासन आपके द्वार” शिविर का आयोजन करेगा। इस संबंध में नवनियुक्त नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा ने कमान संभालने के दूसरे ही दिन तबाड़तोड़ निर्देश दिए। यह शिविर 19 से 23 जनवरी तक निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में लगाये जाएंगे।

शिविर में लोगों के होल्डिंग टैक्स संग्रहण, संपत्ति कर का निर्धारण, कर वसूली, नामांतरण तथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगी। अधिक से अधिक लाभुकों तक सेवाएं पहुंचाने के लिए कर पर्यवेक्षकों एवं लाजीकूप प्राइवेट लिमिटेड के कर संग्राहकों की वार्डवार प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसका उद्देश्य आम नागरिकों को एक ही स्थान पर मूलभूत नगर सेवाएं उपलब्ध कराना होगा। इससे लोगों को नगर निगम कार्यालय का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। निगम प्रबंधन ने जनप्रतिनिधियों से शिविर के स्थल निर्धारण व उसे सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।

नगर आयुक्त ने सभी कर पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि वे शिविर में उपस्थित रहकर अधिक से अधिक होल्डिंग टैक्स की वसूली सुनिश्चित करें तथा नामांतरण और जन्म-मृत्यु से संबंधित आवेदनों का सत्यापन कर संग्रहण कराएं। वहीं, कर पर्यवेक्षक रंधीर कुमार एवं मिथिलेश कुमार सिंह को प्रतिदिन की वसूली का वार्डवार प्रतिवेदन तैयार कर नगर प्रबंधक के माध्यम से नगर आयुक्त को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

लाजीकूप के प्रोजेक्ट मैनेजर को योजना की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए वार्डवार माइकिंग, बैनर और पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। नगर प्रबंधक असगर अली को इस कार्यक्रम का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना: पायलट प्रोजेक्ट के लिए मुजफ्फरपुर का चयन, 2450 हेक्टेयर भूमि होगी लाभान्वित

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 5.31 करोड़ से उठा रेलवे पार्किंग का ठेका, पाश मशीन से मिलेगी पर्ची
Pages: [1]
View full version: होल्डिंग टैक्स भरने के लिए अब निगम जाने की जरूरत नहीं, कर्मी ही आएंगे आपके द्वार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com