Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

Share Market Holiday: आज शेयर मार्केट बंद या खुला, चेक करें NSE-BSE पर ट्रेडिंग होगी या नहीं?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Share-Market-Holiday-(2)-1768402562251.jpg

Share Market Holiday: आज शेयर मार्केट बंद या खुला, चेक करें NSE-BSE पर ट्रेडिंग होगी या नहीं?



नई दिल्ली। Share Market Holiday:गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों और महाराष्ट्र में अन्य स्थानीय निकाय चुनावों है।

ऐसे ट्रेडर्स के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वोटिंग के दिन शेयर मार्केट खुला रहेगा, NSE-BSE पर ट्रेडिंग होगी या नहीं? आइए जानते हैं।
15 जनवरी 2026 को NSE-BSE पर ट्रेडिंग होगी या नहीं?

महाराष्ट्र में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनावों को देखते हुए BSE और NSE दोनों ने अपने कैलेंडर में बदलाव किया है, जिसके कारण 15 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे। यानी NSE-BSE पर ट्रेडिंग नहीं होगी।

BSE और NSE ने घोषणा की थी कि महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के कारण गुरुवार, 15 जनवरी को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी। इसके अलावा, करेंसी मार्केट भी बंद रहेंगे, जबकि कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग शाम के सेशन में होगी।

पहले इसे सेटलमेंट हॉलिडे के तौर पर मार्क किया गया था, लेकिन अब यह पूरी तरह से ट्रेडिंग हॉलिडे होगा। एक्सचेंजों से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सामान्य बाजार के घंटों के दौरान इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGRs) में कोई गतिविधि नहीं होगी।
NSE-BSE ने सर्कुलर में दी जानकारी

NSE ने ट्रेडिंग हॉलिडे की वजह से पिछले सेटलमेंट शेड्यूल को वापस लेने की घोषणा करते हुए एक सर्कुलर जारी किया था। क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ने पुष्टि की है कि T+1 और T+0 के लिए कोई ट्रेडिंग या सेटलमेंट नहीं होगा।

जबकि इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पूरी तरह से बंद रहेंगे, कमोडिटी मार्केट में आंशिक रूप से काम होगा। BSE ने बताया है कि सुबह का सेशन सस्पेंड रहेगा, लेकिन कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट का शाम का सेशन सामान्य रूप से चलेगा, जिससे ट्रेडर्स को हिस्सा लेने के लिए कुछ समय मिलेगा।
2026 में कब-कब बंद रहेगा बाजार?

स्टॉक मार्केट हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 2026 में एक्सचेंज कुल 16 दिनों (Share Market Holiday) के लिए बंद रहेंगे। पहली छुट्टी कल, 15 जनवरी को होगी, इसके बाद इस महीने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के लिए एक और छुट्टी होगी।

इस महीने सबसे ज्यादा छुट्टियां मार्च में हैं, इसके बाद अप्रैल, मई, अक्टूबर और नवंबर में दो-दो छुट्टियां हैं। इसके अलावा, चार स्टॉक मार्केट छुट्टियां वीकेंड पर पड़ रही हैं, जिनमें महाशिवरात्रि, रमजान ईद, स्वतंत्रता दिवस और दिवाली लक्ष्मी पूजन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- रूस से खरीदारी हुई कम तो तेल खरीदने साउथ अमेरिका पहुंचा भारत, पहली बार इस छोटे से देश से IOC ने किया सौदा
Pages: [1]
View full version: Share Market Holiday: आज शेयर मार्केट बंद या खुला, चेक करें NSE-BSE पर ट्रेडिंग होगी या नहीं?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com