LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

तेलंगाना में पतंग की डोर से गला कटने पर यूपी के मजदूर की गई जान; कर्नाटक में भी मांझा बना मौत का कारण

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/jnm-pass-1768439200378.jpg

तेलंगाना में पतंग की डोर से गला कटने पर यूपी के मजदूर की गई जान (सांकेतिक तस्वीर)



पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में पतंग की डोर से गला कट जाने के कारण उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर सब्जी खरीदने के लिए फसलवाड़ी गांव में बाइक से जा रहा था, तभी यह घटना घटी। 38 वर्षीय पीड़ित खेतों में काम करता था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पतंग की डोर \“चीनी मांझा\“ नहीं थी। पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह \“चीनी मांझा\“ प्रतीत नहीं होता है; हालांकि, हम विशेषज्ञों की राय लेंगे और वैज्ञानिक रूप से जांच करेंगे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पतंग की डोर उस व्यक्ति की गर्दन में उलझ गई, जिससे गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, कर्नाटक के बीदर में चाइनीज मांझे से बाइक सवार का गला कट गया। इसकी वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 48 वर्षीय संजय कुमार होसानमनी के रूप में हुई है, जो बंबुलगी गांव, बीदर तालुक के निवासी थे।

यह हादसा चितगुप्पा तालुक के तालामडगी गांव के पास उस समय हुआ, जब सड़क पर पड़ी चाइनीज मांझे की डोर अचानक उनके गले में उलझ गई। बाइक से गिरने के बाद ज्यादा खून बहने के कारण मौके पर ही उनकी जान चली गई।
Pages: [1]
View full version: तेलंगाना में पतंग की डोर से गला कटने पर यूपी के मजदूर की गई जान; कर्नाटक में भी मांझा बना मौत का कारण

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com