deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

लखनऊ के सीजी सिटी वेट लैंड का होगा कायाकल्प, एक्सपर्ट तैयार करेंगे पेड़-पौधों और जानवरों का कैटलॉग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/wetland-1768443030577.jpg

सीजी सिटी के वेटलैंड में सफाई करते टर्टल सर्वाइवल एलायंस व गोमती टास्क फोर्स के सदस्य



जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी के सीजी सिटी स्थित वेट लैंड का कायाकल्प करने की तैयारी है। परिक्षेत्र की बायो-डायवर्सिटी मैपिंग कराकर मौजूद पेड़-पौधों, पक्षियों, जलीय जीवों व अन्य जैविक प्रजातियों की पहचान के बाद उनका कैटलॉग भी तैयार कराया जाएगा।

वेट लैंड के संरक्षण के लिए दो विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी। इस संदर्भ में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को वेट लैंड की समीक्षा बैठक की।

सीजी सिटी में इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पीछे विकसित वेट लैंड शहर में इको टूरिज्म का केंद्र बन गया है। इससे शहर में विभिन्न प्रजाति के स्वदेशी व विदेशी पक्षियों के प्राकृतिक वास को बढ़ावा मिला है। वर्तमान में प्रवासी पक्षियों ने यहां डेरा डाल रखा है। इसीलिए गोमती टास्क फोर्स और टीएसए (टर्टल सर्वाइवल एलायंस) की मदद से वेट लैंड में साफ-सफाई और जल गुणवत्ता की मॉनिटरिंग आदि के कार्य कराए जा रहे हैं।

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया, प्राधिकरण ने लगभग 37 एकड़ क्षेत्रफल में वेट लैंड विकसित किया है। इस आर्द्रभूमि में किसी तरह का अतिक्रमण न हो, इसकी कार्ययोजना बनाई गई है। इसके तहत वेट लैंड के पूरे क्षेत्र का डिमार्केशन कराया जाएगा।

अब राजस्व अभिलेखों का परीक्षण करके स्थल पर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया, वेट लैंड की बायो-डायवर्सिटी मैपिंग कराकर वहां मौजूद पेड़-पौधों व जीव-जंतुओं आदि का कैटलॉग तैयार कराया जाएगा।

वेट लैंड के संरक्षण के लिए दो विशेषज्ञों की तैनाती होगी, जो ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्राकृतिक जल प्रवाह, जल शुद्धीकरण, पर्यावरण संतुलन समेत अन्य जरूरी कार्यों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करेंगे। उपाध्यक्ष ने बताया, विशेषज्ञों की तैनाती वन विभाग के माध्यम से कराई जाएगी।

बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव देने के लिए कहा गया है। बैठक में अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह, वन विभाग के एसडीओ चंदन चौधरी, डीपीओ शिवांग वर्मा व टीएसए के प्रतिनिधि डा. सौरभ दीवान समेत अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर संकट: रात के अंधेरे में बेची जा रही जंगल की घास, भूखे मरेंगे शाकाहारी जानवर?
Pages: [1]
View full version: लखनऊ के सीजी सिटी वेट लैंड का होगा कायाकल्प, एक्सपर्ट तैयार करेंगे पेड़-पौधों और जानवरों का कैटलॉग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com