क्यों कड़ाके की ठंड में भी सुलग रहे जंगल, कौन है जिम्मेदार? जांच पड़ताल कराएगी उत्तराखंड सरकार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/download-1768444665239.jpgप्रतीकात्मक तस्वीर
राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। उत्तराखंड में शीतकाल में जंगलों में आग लगने की घटनाओं को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। कारणों का पता लगाने के लिए सरकार गहन अध्ययन कराएगी। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस संबंध में विभाग प्रमुख को निर्देश दिए हैं।
वन मंत्री उनियाल ने कहा कि शीतकाल में वनों में आग की घटनाएं चिंता का विषय है। विशेषकर उच्च हिमालयी क्षेत्रों के जंगलों में आग क्यों लग रही है, इसके कारणों की पड़ताल होनी आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग के मुखिया प्रमुख वन संरक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि इन कारणों के दृष्टिगत वैज्ञानिक अध्ययन कराया जाए। उन्होंने कहा कि अध्ययन रिपोर्ट के बाद स्थिति से निबटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग मेले का उद्घाटन, सीएम धामी बोले- उत्तर प्रदेश से जो सीखा है उसे उत्तराखंड में उतार रहा हूं
Pages:
[1]