Hazaribagh Blast: झारखंड के हजारीबाग में बड़ा विस्फोट! कपल समेत 3 लोगों की मौत, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जांच जारी
Hazaribagh Bomb Blast: झारखंड में हजारीबाग जिले के हबीबी नगर इलाके में बुधवार (14 जनवरी) को हुए विस्फोट में एक कपल समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। फिलहाल, फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।सदर पुलिस थाने के एसडीपीओ अमित कुमार आनंद ने पत्रकारों से कहा, “हबीबी नगर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।“ झारखंड पुलिस के प्रवक्ता माइकल राज एस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “विस्फोट की प्रकृति और प्रकार का पता लगाने के लिए फोरेंसिक और तकनीकी टीमें घटनास्थल पर भेजी गई हैं। जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।“
विस्फोट शाम करीब चार बजे हुआ जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों की पहचान सद्दाम और उनकी पत्नी नन्ही परवीन और रशीदा परवीन के रूप में हुई है।
संबंधित खबरें
BMC Election Voting Live Updates: मुंबई के 227 वार्डों पर वोटिंग शुरू, दांव पर है कई दिग्गजों की साख अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 8:13 AM
Delhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे और कड़ाके की ठंड का कहर, IMD ने येलो और रेड अलर्ट किया जारी अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 7:43 AM
Tej Pratap Yadav: \“RJD का JJD में विलय होगा...\“; पिता लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा दावा अपडेटेड Jan 14, 2026 पर 8:18 PM
ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: \“RJD का JJD में विलय होगा...\“; पिता लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा दावा
साल 2016 में भी हबीबी नगर में बम बनाने के दौरान कथित तौर पर चार लोगों की मौत हो गई थी। न्यूज 18 के मुताबिक, घटना की सूचना पर चार थाना प्रभारियों के साथ दो डीएसपी मौके पर पहुंचे हैं। ब्लास्ट के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। वहीं, आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। अधिकारियों का कहना है कि शुरूआती जांच के बाद ही मामले में कुछ और जानकारी दी जाएगी।
Pages:
[1]