घने कोहरे की गिरफ्त में गुरुग्राम, 50 मीटर से कम रही दृश्यता; हाईवे से लेकर शहर तक रेंगता रहा ट्रैफिक
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/gurugram-fog-1768445403187.jpgगुरुग्राम में कोहरे का हाल। जागरण
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में कड़ाके की सर्दी के बीच बृहस्पतिवार सुबह घना कोहरा छा गया, जिससे जनजीवन प्रभावित नजर आया। तड़के से ही शहर और आसपास के इलाकों में कोहरे की मोटी परत जम गई।
हालात ऐसे रहे कि दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे ठंड का असर और तेज हो गया।
कोहरे का सीधा असर सड़कों पर दिखाई दिया। दिल्ली–जयपुर हाईवे, सोहना रोड, दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम शहर की आंतरिक सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया।
सुबह के समय इन सभी प्रमुख मार्गों पर वाहन बेहद धीमी गति से चलते नजर आए। हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लंबी दूरी के वाहन रेंगते रहे, जबकि शहर के भीतर ट्रैफिक सामान्य दिनों की तुलना में काफी सुस्त रहा।
घने कोहरे के कारण गुरुग्राम के कई इलाकों में सड़कें धुंध में गुम दिखाई दीं। साइबर सिटी, सोहना रोड बेल्ट और मानेसर की ओर जाने वाले मार्गों पर दृश्यता कम होने से आवागमन प्रभावित हुआ।
दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, स्कूल बसें और निजी वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में अतिरिक्त समय लगा। सुबह के समय कई प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक की गति बेहद कम दर्ज की गई।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रात के समय तापमान में गिरावट और नमी के स्तर में बढ़ोतरी के चलते कोहरा और घना हुआ। गुरुग्राम में सर्दी और कोहरे के इस दोहरे असर ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया।
19 को वर्षा होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी से मौसम बदलने का अनुमान है। इसके बाद प्रदेश में 19 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में अगले तीन घंटे बेहद घना कोहरा, उड़ानों-ट्रेनों और ट्रैफिक पर असर की आशंका; IMD की चेतावनी
यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा बनी जहर, जहांगीरपुरी-चांदनी चौक समेत कई इलाकों में हवा बेहद खराब; सांस लेना हुआ मुश्किल
Pages:
[1]