कटिहार : बंगाली टोन में बोलना पड़ा भारी, लोगों ने बांग्लादेशी समझकर पीट दिया
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Katihar-Bangladeshi-utensil-vendor-beaten-up-1768446042169.jpgसंवाद सूत्र, पोठिया (कटिहार)। बांग्लादेशी कहकर एक फेरीवाले के साथ मारपीट व छिनतई की गई। पुलिस मामले में केस कर छानबीन में जुट गई है। घटना 11 जनवरी की शाम पोठिया थाना क्षेत्र के चकला गांव की है। पीड़ित कोढ़ा थाना के सिमरिया निवासी है। पीड़ित मु. अकमल हुसैन ने बताया कि 11 जनवरी को शाम पांच बजे वह पोठिया थाना क्षेत्र के चकला गांव में बर्तन की फेरी लगाकर बिक्री कर रहा था। इसी दौरान साइकिल से आए दो लोगों ने बांग्लादेशी कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी।
साइकिल सवार दो युवकों पर मारपीट का लगाया गया आरोप
जब स्थानीय महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो आरोपित उग्र हो गए और मारपीट करने लगे। आरोपितों ने सिर पर मारा, हाथापाई की और उनसे 12 हजार रुपये छीन लिए। इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बंगाली टोन में बात करने पर बाहरी कह कर दी थी पिटाई
इधर, घटना के बाद कांग्रेसी नेता तौकीर आलम घायल से मिलने पहुंचे। घटना की पूरी जानकारी ली। कहा कि सीमांचल क्षेत्र बांग्लाभाषी बहुल है। यहां बांग्ला बोलने वाले नागरिकों को बांग्लादेशी कहना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाती हैं।
एक अभियुक्त गिरफ्तार, तीन स्थानों से तीन अवैध हथियार बरामद जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। तीन थानाें सहायक, फलका व बरारी से तीन अवैध हथियार बरामद किए गए हैं, एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। सहायक पुलिस ने ओटी पारा स्थित हनुमान मंदिर के समीप से ललियाही वार्ड संख्या–15 निवासी विपुल राय को एक अवैध देशी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है। फलका थाना पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान मघेली के पास से एक कट्टा बरामद किया गया। बरारी थाने की पुलिस ने छापेमारी कर छोटी भैंस दियारा क्षेत्र से एक कट्टा बरामद किया है।
बर्तन बेचने वाले अकमल हुसैन के साथ दो लोगों द्वारा बाहरी एवं बांग्लादेशी कहकर मारपीट की घटना को लेकर पोठिया थाना में केस दर्ज किया गया है। सदर एसडीपीओ-टू रंजन सिंह ने जांच शुरू कर दी है।
-
शिखर चौधरी, एसपी कटिहार।
Pages:
[1]