गाजियाबाद में कारोबारी पर तीन युवकों ने रंजिश में चढ़ा दी कार, रीढ़ और पैर की हड्डी में आए 3 फ्रैक्चर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/ghaziabad-news-1768448289429.jpgघायल कारोबारी ऋषि।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में गोविंदपुरम के पास एक युवा कारोबारी को कार सवार तीन युवकों ने अपनी कार से रौंद दिया। कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर एकत्रित भीड़ ने आरोपितों को घेर लिया। तीनों आरोपित अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। घायल कारोबारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उनकी रीढ़ की हड्डी और पैर की हड्डी में तीन फ्रैक्चर आए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पूर्व में भी विवाद हो चुका है। आरोपित ने पूर्व में जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में घायल कारोबारी सड़क पर पड़ा है।
कैलाश पुरम में रहने वाले ऋषि चौहान अपने पिता राजेश कुमार के साथ रईसपुर में जैविक खाद बनाने का प्लांट चलाते हैं। सदरपुर के आयुष तेवतिया से पूर्व में ऋषि चौहान की कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि उस दौरान आयुष ने ऋषि को जान से मारने की धमकी दी थी। मंगलवार रात ऋषि अपने प्लांट से बलेनो कार में बैठकर अकेले गोविंदपुरम की ओर जा रहे थे।
एनडीआरएफ रोड के पास पीछे से आयुष ने अपनी कार से उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद ऋषि ने अपनी कार को दौड़ा दिया। ऋषि की गाड़ी आगे जाकर बंद हो गई। ऋषि कार से अपने हाथ में डंडा लेकर बाहर निकला। इसके बाद आयुष ने ऋषि पर कार चढ़ा दी। आयुष की कार का एक पहिया नाले में चला गया। ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर भीड़ ने तीनों आरोपितों को घेर लिया। आयुष सहित तीनों आरोपित अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। ऋषि को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया। ऋषि के भाई अंकित राठौर ने बताया कि पुलिस ने अपने अनुसार तहरीर लिखवाई है। उनके भाई पर जानबूझकर कार चढ़ाई गई है।
पुलिस का दावा- दोनों गाड़ियों में हुई टक्कर
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस का कहना है कि ऋषि चौहान की बलेनो और आयुष तेवतिया की होंडा सिटी कार आपस में टकराने को लेकर विवाद हुआ। टक्कर लगने के बाद आयुष ने पीछे कार मोड़ कर भागने की कोशिश की लेकिन ऋषि अपनी कार से उत्तेजित होकर उतरा और आयुष की कार की तरफ भागकर जाता हुआ सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है।
कार भगाने की कोशिश में आयुष द्वारा ऋषि चौहान को टक्कर मार दी गई। आयुष तेवतिया कार से निकलकर मौके से भाग गया। आयुष की गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- मेरठ और नोएडा के पासपोर्ट आवेदकों के लिए गुड न्यूज, नहीं पड़ेगी गाजियाबाद आने की जरूरत
Pages:
[1]