मिनी जामताड़ा का एक और Cyber Thug पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Mathura-Encounter-1768448253019.jpgबुधवार देर रात मुठभेड़ स्थल पर पुलिस टीम।
जागरण संवाददाता, मथुरा। साइबर क्राइम को लेकर मिनी जामताड़ा के रूप में कुख्यात हो चुके देवसेरस इलाके का एक और कुख्यात ठग पुलिस मुठभेड़ में बुधवार देर रात गिरफ्तार हो गया। गोवर्धन पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी साइबर ठग को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। पैर में गोली लगने से शातिर घायल हो गया है।
सीओ गोवर्धन अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार रात साढ़े 11 बजे चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि 25 हजार रुपये का इनामी साइबर ठग मोहम्मद साद उर्फ काला निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन किसी रिश्तेदारी में छिपने के उद्देश्य से गाठोली जमुनाबता बाईपास की ओर जाने वाला है। इस पर थाना गोवर्धन और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की।
रात लगभग साढ़े 11 बजे डीग से मथुरा जाने वाले मार्ग पर मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया गया। पैर में गोली लगने से शातिर घायल हो गया है। आरोपित लंबे समय से साइबर अपराध में संलिप्त था और फर्जी सिम कार्ड व फर्जी नंबरों के जरिए देश के विभिन्न राज्यों में लोगों को कॉल कर खुद को अधिकारी या परिचित बताकर साइबर ठगी करता है।
दिसंबर में गांव में दबिश के दौरान शातिर भागने में कामयाब हो गया था। एसएसपी ने उसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।
Pages:
[1]