deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

RPF हेड कॉन्स्टेबल को ट्रेन में पड़ा दिल का दौरा, चंद पलों में टूट गईं सांसें; परिवार में मचा कोहराम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Jagran-News-(148)-1768449141195.jpg



जागरण संवाददाता, हापुड़। जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी पर जा रहे आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र यादव को ट्रेन में ही अचानक दिल का दौरान पड़ गया। सूचना पर ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रोका गया और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने पर परिजनों व उनके साथी आरपीएफ के जवानों में शोक की लहर दौड़ गई।

मुरादाबाद नगर के लाइनपार क्षेत्र के रहने वाले रविंद्र यादव आरपीएफ में हेड कॉन्स्टेबल पद पर आनंद विहार थाने में तैनात थे। वह ट्रेन में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। वह ट्रेन की पैंट्री कार कोच में बैठे हुए थे, इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी। साथी यात्रियों ने देखा कि वे असहज हो रहे हैं, तो अफरा-तफरी मच गई।

इस पर उन्होंने तत्काल सूचना मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने हापुड़ आरपीएफ थाने को अलर्ट किया। थाने ने एंबुलेंस को स्टेशन पर तैयार रखा। नॉन स्टाप ट्रेन होने के बद भी ट्रेन को आपातकालीन स्थिति में सुबह करीब 09.40 बजे रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

वहीं, मौके पर तैनात आरपीएफ के जवान आनन-फानन में रविंद्र यादव को उठाकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उनकी जांच की तो उन्होंने दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत की पुष्टि कर दी। रविंद्र यादव के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। मौत की खबर सुनते ही परिजन सदमे में आ गए और अस्पताल पहुंचे। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उन्हें सौंप दिया गया। उन्हें तत्काल आनंद विहार थाने और परिवार को सूचित किया।

यह भी पढ़ें- हापुड़ में कॉन्स्टेबल की क्यों हो रही जमकर तारीफ? SP ने भी दीं शुभकामनाएं; युवक को मिला जीवनदान

आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि मौत की वजह हार्ट अटैक ही है। सूचना पर मृतक जवान के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।
Pages: [1]
View full version: RPF हेड कॉन्स्टेबल को ट्रेन में पड़ा दिल का दौरा, चंद पलों में टूट गईं सांसें; परिवार में मचा कोहराम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com