deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

UP JEECUP 2026: यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन आज से होंगे स्टार्ट, पात्रता एग्जाम डेट सहित पूरी डिटेल करें चेक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/up-jeecup-2026-1768450614433.jpg

UP JEECUP 2026



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UP JEECUP 2026) की तैयारियों में लगे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश की ओर से आज यानी 15 जनवरी 2026 से यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी जाएगी। इच्छुक एवं पात्र स्टूडेंट्स आवेदन स्टार्ट होते ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2026 निर्धारित की गई है।



   कार्यक्रम
   महत्वपूर्ण तिथियां


   आवेदन स्टार्ट होने की डेट
   15 जनवरी 2026


   एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट
   30 अप्रैल 2026


   ग्रुप A, E,B, C, D, G, H, I, L, F, K1 to K8 परीक्षा की तिथि
   15 से 22 मई 2026


   रिजल्ट जारी होने की डेट
   30 मई 2026


   काउंसिलिंग स्टार्ट होने की डेट
   5 जून 2026


   नया सत्र स्टार्ट होने की डेट
   1 अगस्त 2026




योग्यता एवं मापदंड

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र का संबंधित क्षेत्र/ स्ट्रीम में 10th/ 10+2 (12th)/ बीएससी/ बीई/ बीटेक उत्तीर्ण अनिवार्य होना अनिवार्य है। इसके साथ ही छात्र की 14 वर्ष से कम न हो।
स्वयं भर सकते हैं फॉर्म

यूपी पॉलिटेक्निक के लिए स्टूडेंट्स स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स यहां दी जा रही हैं-

[*]UP JEECUP Form 2026 भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
[*]वेबसाइट के होम पेज पर Online Application Form Submission for JEECUP – 2026 पर क्लिक करना होगा।
[*]अब आपको फ्रेश कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
[*]इसके बाद साइन इन के माध्यम से अन्य जानकारी अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
[*]अब अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
   https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/15/template/image/up-jeecup-2026-form-1768450345761.jpg
कितना लगेगा शुल्क

फॉर्म भरने के साथ कैटेगरी के अनुसार छात्रो को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। बिना फीस के आपका फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये एवं एससी, एसटी के लिए 200 रुपये निर्धारित है। शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, कैश कार्ड, ऑफलाइन ई चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- IAF Agniveer Vayu Recruitment: एयरफोर्स अग्निवीर वायु पदों पर आवेदन स्टार्ट, पात्रता सहित पूरी डिटेल यहां करें चेक
Pages: [1]
View full version: UP JEECUP 2026: यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन आज से होंगे स्टार्ट, पात्रता एग्जाम डेट सहित पूरी डिटेल करें चेक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com