deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

जालंधर में दो दुकानों के ताले तोड़ चोरी; लोगों ने पीछा किया, अंधेरे में चोर हुआ फरार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/2-1768453439592.jpg

चोरों की तरफ से तोड़े गए ताले।



जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के न्यू करतार नगर में गुरुवार तड़के दो अज्ञात चोरों ने इलाके की दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। चोर एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर आए थे और कुछ ही मिनटों में दोनों दुकानों से सामान और नकदी लेकर फरार हो गए।

वारदात के दौरान दुकान के नजदीक रहने वाले कुछ लोगों की आंख खुल गई। संदिग्ध हरकतें देखकर उन्होंने चोरों को पकड़ने के लिए तुरंत पीछा किया, लेकिन अंधेरे और बाइक की तेज रफ्तार का फायदा उठाकर दोनों आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए। इसके बाद लोगों ने तुरंत दुकानदारों को फोन कर घटना के बारे में सूचना दी।

यह भी पढ़ें- \“झाड़ू लगाते बीती जिंदगी, लेकिन नौकरी आज भी अस्थायी...\“, हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को लगाई फटकार

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/15/template/image/1-1768454007480.jpeg
मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस।
सैलून से नकदी की चोरी

सलीम हेयर सैलून के मालिक सलीम ने बताया कि उन्होंने बुधवार देर शाम रोजाना की तरह दुकान बंद कर दी थी। तड़के करीब 4.30 बजे उन्हें स्थानीय निवासियों ने कॉल कर बताया कि उनकी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि गल्ले से करीब 3500 रुपये नकद और दुकान में रखी एक प्रेसिंग मशीन गायब थी।

साथ ही, चोरों ने सामने स्थित स्टेशनरी की दुकान को भी निशाना बनाया। वहां से भी ताले तोड़कर सामान चोरी किया गया। दुकानदारों ने तुरंत घटना की सूचना कंट्रोल रूम पर दी।

यह भी पढ़ें- CM भगवंत मान आज श्री अकाल तख्त साहिब में होंगे पेश, गुरुद्वारा साहिब को लेकर दिए बयान पर देंगे स्पष्टीकरण
पुलिस ने जांच की शुरू

सूचना मिलते ही भार्गव कैंप थाने के एएसआई सुखबीर सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि दो चोर एक्टिवा पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। एएसआई सुखबीर सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द ही चोरों तक पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें- पंजाब में शीतलहर का कहर जारी, बठिंडा सबसे ठंडा; 20 जनवरी तक राहत नहीं
Pages: [1]
View full version: जालंधर में दो दुकानों के ताले तोड़ चोरी; लोगों ने पीछा किया, अंधेरे में चोर हुआ फरार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com