धनबाद से लापता नाबालिग की बदली कहानी, पांच साल बाद मिली मां बनी प्रिया; कोर्ट में दर्ज हुआ बयान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/14/article/image/Dhanbad-Love-Story-1768385381212.jpgसरायढेला थाना की पुलिस ने लापता नाबालिग को समस्तीपुर से किया बरामद। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, धनबाद। Samastipur Love Story: सरायढेला थाना क्षेत्र से पांच वर्ष पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुई एक नाबालिग लड़की आखिरकार पुलिस को मिल ही गई। लेकिन जब वह सामने आई, तो कहानी बिल्कुल बदली हुई थी। जो लड़की लापता होने के वक्त नाबालिग थी, वह अब बालिग हो चुकी है और दो साल के बच्चे की मां भी बन चुकी है। धनबाद पुलिस ने उसे बिहार के समस्तीपुर जिले से बरामद किया है।
मामा के घर से गई थी लापता
बरामद युवती की पहचान प्रिया कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वर्ष 2020 में प्रिया सरायढेला इलाके में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान वह अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अंततः सरायढेला थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई, जो बाद में प्राथमिकी में तब्दील हो गई।
पढ़ाई की उम्र में प्रेमी के साथ हो गई फरार
पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रिया ऋषिराज उर्फ ऋषि कुमार के प्रेम में घर से भाग गई थी। दोनों ने शादी कर ली और अब उनका एक दो साल का बच्चा भी है। जिस उम्र में प्रिया को स्कूल की पढ़ाई करनी थी, उसी उम्र में वह घर छोड़ चुकी थी। समय बीतता गया और पुलिस की तलाश भी, लेकिन पांच साल में वह नाबालिग से बालिग और फिर मां बन चुकी थी।
धनबाद कोर्ट में 164 के तहत दर्ज हुआ बयान
पुराने लंबित मामलों के निष्पादन के दौरान सरायढेला थाना पुलिस ने एक बार फिर केस की फाइल खोली। तकनीकी और मानवीय प्रयासों के बाद पुलिस को समस्तीपुर में सफलता मिली। बरामदगी के बाद मंगलवार को प्रिया को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज कराया गया।
वर्षों बाद भी कानून अपनी राह खोज लेता
पुलिस ने बताया कि प्रिया के पिता बिहार के पटना जिले के खगोल थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी बदलापुर के निवासी हैं। यह मामला न केवल प्रेम, पलायन और समय के बदलाव की कहानी कहता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वर्षों बाद भी कानून अपनी राह खोज ही लेता है।
पुलिस ने लड़की को पिता के हवाले किया
सरायढेला थाना की पुलिस ने धनबाद कोर्ट में 164 के तहत लड़की का बयान दर्ज कराने के बाद उसके पिता के हवाले कर दिया है। पुलिस ने पुराने मामले का निष्पादन के क्रम में कार्रवाई करते हुए प्रिया को समस्तीपुर से बरामद किया था। अब बड़ा सवाल है कि आगे क्या होगा? क्योंकि लड़की की शादी कर चुकी है और दो साल का एक बच्चा भी है।
Pages:
[1]