गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पलामू, पूर्व मुखिया और दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/PALAMU-CRIME-NEWS-(10)-1768455870564.jpgअस्पताल में चल रहा इलाज। (जागरण)
संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू)। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदू मोहल्ला में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद एवं दुकानदार अजीत गुप्ता को गोली मार दी।
दोनों को गंभीर अवस्था में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद अपने क्षेत्र में कंबल वितरण को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अपराधी मौके पर पहुंचे और उन्हें निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
जान बचाने के लिए नवीन प्रसाद बगल की एक दुकान में घुस गए, लेकिन अपराधियों ने दुकान में घुसकर भी फायरिंग जारी रखी। इस दौरान दुकान में मौजूद दुकानदार अजीत गुप्ता को भी गोली लग गई। फायरिंग में नवीन प्रसाद को सीने में, जबकि अजीत गुप्ता को हाथ में गोली लगी है।
घटना के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से दोनों घायलों को तत्काल एमएमसीएच पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव रंजन, टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण कर छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि फायरिंग की घटना में दो लोगों को गोली लगी है।
पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। वहीं टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे, जिससे अस्पताल परिसर में भीड़ जुट गई।
Pages:
[1]