Army Day 2026: 78वें सेना दिवस पर पीएम मोदी और अमित शाह ने जवानों को दी शुभकामनाएं, देशभक्ति और साहस को किया सलाम
Army Day 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के साहस और दृढ़ संकल्प को सलाम किया। उन्होंने याद दिलाया कि सैनिक निस्वार्थ सेवा के प्रतीक हैं और दृढ़ निश्चय के साथ देश की रक्षा करते हैं। 78वें सेना दिवस के अवसर पर, पीएम मोदी ने उन सैनिकों को भी याद किया जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।प्रधानमंत्री मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने पोस्ट में लिखा, “सेना दिवस पर, हम भारतीय सेना के साहस और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करते हैं। हमारे सैनिक निस्वार्थ सेवा के प्रतीक हैं, जो सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की रक्षा करते हैं। कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा पूरे देश में विश्वास और कृतज्ञता की भावना जगाती है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम उन सभी को श्रद्धापूर्वक याद करते हैं, जिन्होंने कर्तव्य की राह में अपने प्राणों की आहुति दी।”
संबंधित खबरें
Maharani Kamsundari Devi: दरभंगा राजघराने की अंतिम महारानी, भारत-चीन जंग के दौरान दान कर दिया था 600 Kg सोना; दुनिया को कह गई अलविदा अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 11:27 AM
Shashi Tharoor: “कोई भी भारतीय कंपनी अमेरिका को निर्यात...\“ ट्रंप के ईरान पर लगाए गए टैरिफ पर शशि थरूर का बयान अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 10:56 AM
Delhi AQI: दिल्ली में जहरीली हवा के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड, चांदनी चौक में AQI 400 के पार अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 9:00 AM
अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं
इसी बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे “उनकी वीरता की गर्जना हमारे इतिहास के पन्नों में गूंजती है।“
शाह ने X पर लिखा, “भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके शौर्य की गर्जना हमारे इतिहास के पन्नों में गूंजती है, जो भारतीयों की हर पीढ़ी में देशभक्ति की प्रबल भावना को प्रज्वलित करती है। कर्तव्य की राह में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले वीर योद्धाओं को सलाम।”
Warm greetings to the personnel of the Indian Army and their families on Army Day. The roar of their valor echoes through the pages of our history, igniting the fiercest flame of patriotism among every generation of Indians. Salutations to the lionhearts who gave all in the line… pic.twitter.com/JL1SRmZhpz — Amit Shah (@AmitShah) January 15, 2026
सेना दिवस क्यों मनाया जाता है?
सेना दिवस प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है, ताकि उस अवसर को याद किया जा सके जब फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा ने 1949 में ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफ.आर.आर. बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली और स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने।
यह भी पढ़ें: BMC Election 2026: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव, मुंबई और पुणे में सियासी टक्कर, जानें 10 प्रमुख बातें
Pages:
[1]