deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

चंडीगढ़ में गायों समेत 50 गोवंश कैसे मरे? मजिस्ट्रियल जांच में खुलेगा राज, आंख-खुर नहीं मिलने से अंग तस्करी के आरोप

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/chd5-1768459524655.jpg

गायों की देखभाल के लिए काऊ सेस वसूल किया जाता है। यह टैक्स गायों के कल्याण पर खर्च हो रहा है या नहीं, इसकी समीक्षा होगी।



बलवान करिवाल, चंडीगढ़। रायपुरकलां में बनी गोशाला में गायों समेत 50 से अधिक गोवंश की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। गायों की आंख, खुर, सींग, टांग जैसे अंग नहीं मिलने से तस्करी जैसे गंभीर आरोप भी लग रहे हैं। मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। एडीएम अमनदीप सिंह भट्टी की अगुवाई में टीम ने वीरवार को जांच शुरू कर दी।

अधिकारियों की टीम रायपुर कलां गोशाला और पशु शव निस्तारण केंद्र पहुंचकर जांच करेगी। स्टाफ से पूछताछ होगी। गोशाला और शव निस्तारण केंद्र के रिकाॅर्ड और लाॅग बुक चेक की जाएगी। कितने शव एक दिन में आते थे अब पिछले एक या दो सप्ताह से कितने आए। इनकी रजिस्टर लाॅग बुक में एंट्री हुई या नहीं।

मशीन खराब थी तो उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। खराब पुर्जा मंगवाने के लिए क्या प्रयास किए गए। इसके अलावा निलंबित की गई मेडिकल ऑफिसर आफ हेल्थ डा. इंद्रदीप कौर, कैटल पौंड इंस्पेक्टर प्रवीण से पूछताछ होगी। साथ ही नौकरी से निकाले गए वेटरनरी इंस्पेक्टर डाॅ. रविंदर सिंह धालीवाल से भी पूछताछ होगी। इनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज की गई। इस वजह से पुलिस की टीम भी पूछताछ और जांच अलग से करेगी।
प्रशासक करेंगे गोशाला का दौरा

अब प्रशासक गुलाब चंद कटारिया गोशाला का दौरा कर स्वयं हालात का जायजा लेंगे। प्रशासक गायों की दयनीय स्थिति से बेहद दुखी हैं उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई है। गायों की देखभाल के लिए काऊ सेस वसूल किया जाता है। यह टैक्स गायों के कल्याण पर खर्च हो रहा है या नहीं यह भी समीक्षा होगी।

इसके अलावा गोशाला में गायों के रखरखाव के लिए नीति बनेगी। इसमें वेटरनरी डाक्टर और अन्य स्टाफ की उपलब्धता गायों की संख्या को देखते हुए सुनिश्चित होगी। मजिस्ट्रेट जांच में पूरे प्रकरण की जांच तो होगी ही साथ में यह भी सुझाव दिए जाएंगे कि गोशाला की स्थिति कैसे बेहतर होगी।
बाए एयर मंगवाया गया प्लांट का पार्ट

पशु शव निस्तारण केंद्र का तीन महीने पहले सितंबर में ही मेयर हरप्रीत कौर बबला ने उद्घाटन किया था। इतने कम समय में ही मशीन के खराब हाेने से कई सवाल उठ रहे हैं। प्लांट खराब होने से गायों के शवों का संस्कार नहीं हो पा रहा। उनके शवों की दयनीय स्थिति हुई।

प्लांट को तुरंत चालू करने के लिए मशीन के पार्ट को मुंबई से बाए एयर मंगवाया गया है। बताया जा रहा है कि एक से दो दिनों में यह पार्ट चंडीगढ़ पहुंचेगा उसके बाद प्लांट की मशीन चालू हो जाएगी।
Pages: [1]
View full version: चंडीगढ़ में गायों समेत 50 गोवंश कैसे मरे? मजिस्ट्रियल जांच में खुलेगा राज, आंख-खुर नहीं मिलने से अंग तस्करी के आरोप

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com