काली मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर मधुपुर में सांप्रदायिक तनाव, मारपीट-पथराव में एक दर्जन से अधिक घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Madhupur-Communal-Clash-1768459622949.jpgमधुपुर के लालगढ़ में सांप्रदायिक तनाव। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, देवघर।DeogharCommunal Clash:झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगढ़ मोहल्ले में गुरुवार को उस समय सांप्रदायिक तनाव फैल गया, जब काली मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से नौ घायलों को इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। मौके पर मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस पहुंची और इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर रखे हुए है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कैंप कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगढ़ मोहल्ले में स्थित करीब सौ वर्ष पुराना काली मंदिर एक ओर से झुक गया था, जिसके कारण उसका जीर्णोद्धार और प्लास्टर का कार्य कराया जा रहा था। यह इलाका मुस्लिम बहुल बताया जा रहा है। मंदिर के मरम्मत कार्य को लेकर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।
बताया जाता है कि बुधवार रात को इस मुद्दे पर कहासुनी के बाद पथराव की घटना हुई, जिससे दूसरे पक्ष के लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह स्थिति को शांत कराया गया। हालांकि गुरुवार सुबह एक बार फिर माहौल बिगड़ गया और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस दोबारा घटनास्थल पर पहुंची और मधुपुर थाना, पथरौल थाना, बुढई थाना तथा मारगोमुंडा थाना की पुलिस टीमें मौके पर तैनात कर दी गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती जारी है।
उल्लेखनीय है कि यह काली मंदिर एक छोटा मंदिर है, जिसे स्थानीय कुछ परिवार अपनी कुलदेवी का स्थान मानते हैं। मंदिर के मरम्मत और निर्माण कार्य को लेकर उपजे विरोध ने धीरे-धीरे सांप्रदायिक रूप ले लिया और मामला हिंसक झड़प तक पहुंच गया। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]