Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

जमशेदपुर के मानगो में सिगरेट विवाद पर भड़की हिंसा, दाईगुट्टू में चले चापड़

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/mango-chapaddd-1768459153300.jpg

जमशेदपुर में दाईगुट्टू के करमू चौक पर घटना के बाद हंगामा करते लोग।


जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड में जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में बुधवार की देर रात सिगरेट के धुएं से उठी मामूली चिंगारी ने हिंसक रूप ले लिया। दाईगुट्टू स्थित करमू चौक पर मामूली कहासुनी के बाद बीच सड़क पर धारदार हथियार (चापड़) निकल आए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।   
सिगरेट पीने को लेकर शुरू हुआ विवाद गनीमत रही कि मानगो पुलिस की पीसीआर वैन समय पर पहुंच गई, वरना किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। मिली जानकारी के अनुसार, कावेरी रोड स्थित करमू चौक पर युवकों का एक समूह जमा था। ये युवक अक्सर एक साथ उठते-बैठते हैं।   प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिगरेट पीने के दौरान किसी बात पर एक-दूसरे पर छींटाकशी की गई। बहस इतनी बढ़ी कि गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।   
इलाके में मची भगदड़, घरों में दुबके लोग देखते ही देखते आवेश में आकर कुछ युवक घर से चापड़ लेकर आ धमके और दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। सरेआम हथियार लहराते देख आसपास के बाजार और सड़क पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।    लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों और दुकानों में दुबक गए। स्थानीय निवासियों ने साहस दिखाते हुए बीच-बचाव की कोशिश की और तुरंत मानगो पुलिस को सूचना दी।   पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनते ही हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर तंग गलियों के रास्ते फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।    पुलिस के अनुसार, दोनों पक्ष एक-दूसरे के परिचित हैं, शायद यही कारण है कि अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, पुलिस ने इस हुड़दंग को गंभीरता से लिया है।

मानगो पुलिस का कहना है कि दोबारा झड़प न हो, इसके लिए दाईगुट्टू और कावेरी रोड इलाके में पुलिस गश्त (Patrolling) बढ़ा दी गई है। पुलिस अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से हुड़दंगियों की पहचान कर रही है।
Pages: [1]
View full version: जमशेदपुर के मानगो में सिगरेट विवाद पर भड़की हिंसा, दाईगुट्टू में चले चापड़

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com