LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

Kerala Kollam: केरल के SAI हॉस्टल में दो नाबालिग खिलाड़ियों की संदिग्ध मौत, फांसी पर लटकी मिलीं छात्राएं

Kerala Kollam: गुरुवार को केरल के कोल्लम में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के हॉस्टल के एक कमरे में 17 और 15 वर्ष की दो नाबालिग लड़कियां फांसी पर लटकी हुई मिलीं। मृतकों की पहचान कोझिकोड जिले की 17 वर्षीय सांद्रा और तिरुवनंतपुरम जिले की 15 वर्षीय वैष्णवी के रूप में हुई है। इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी।



पुलिस के अनुसार, सैंड्रा एथलेटिक्स की प्रशिक्षु थी और प्लस टू में पढ़ रही थी, जबकि वैश्नवी कबड्डी खिलाड़ी और कक्षा 10 की छात्रा थी। यह घटना सुबह करीब 5 बजे तब सामने आई जब हॉस्टल में रहने वाले अन्य लोगों ने देखा कि दोनों सुबह के प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित नहीं हुए थे।



पुलिस ने बताया कि बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो हॉस्टल अधिकारियों ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में दोनों लड़कियों को छत के पंखे से लटका हुआ पाया। पुलिस ने बताया कि वैश्नवी दूसरे कमरे में रह रही थी, लेकिन उसने बुधवार की रात सांद्रा के कमरे में बिताई थी।




संबंधित खबरें
I-PAC रेड विवाद में सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, बंगाल के DGP को सस्पेंड करने और CBI जांच को लेकर लगाई याचिका अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 12:28 PM
Maharani Kamsundari Devi: दरभंगा राजघराने की अंतिम महारानी, भारत-चीन जंग के दौरान दान कर दिया था 600 Kg सोना; दुनिया को कह गई अलविदा अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 11:33 AM
Shashi Tharoor: “कोई भी भारतीय कंपनी अमेरिका को निर्यात...\“ ट्रंप के ईरान पर लगाए गए टैरिफ पर शशि थरूर का बयान अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 10:56 AM

पुलिस ने जांच शुरू की



पुलिस ने आगे बताया कि दोनों को सुबह-सुबह छात्रावास के अन्य छात्रों ने देखा था। कोल्लम पूर्व पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौतों का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और कमरे से कोई आत्महत्या नोट बरामद नहीं हुआ है।



एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस छात्रावास में रहने वाले अन्य खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों और परिजनों के बयान दर्ज करेगी। पुलिस ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।



यह भी पढ़ें: Shashi Tharoor: “कोई भी भारतीय कंपनी अमेरिका को निर्यात...\“ ट्रंप के ईरान पर लगाए गए टैरिफ पर शशि थरूर का बयान
Pages: [1]
View full version: Kerala Kollam: केरल के SAI हॉस्टल में दो नाबालिग खिलाड़ियों की संदिग्ध मौत, फांसी पर लटकी मिलीं छात्राएं

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com