JSW कर रही बड़ी तैयारी, अब भारत में जल्द लॉन्च होगी Jetour T2 हाइब्रिड एसयूवी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/jetourt2SUVinindia-1768457102572-1768460782329.webpऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कई वाहन निर्माताओं की ओर से हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की ब्रिकी की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही JSW की ओर से भी एसयूवी सेगमेंट में नए वाहन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से किस सेगमेंट में किस तरह की खासियत के साथ किस एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
आएगी नई एसयूवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक JSW की ओर से जल्द ही भारत में नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से नई एसयूवी के तौर पर JSW Jetour T2 को लॉन्च किया जा सकता है।
क्या है खासियत
जानकारी के मुताबिक JSW की इस एसयूवी को पेट्रोल के साथ ही हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जो मोनोकॉक चेसिस पर आधारित हो सकती है। इसमें 26.7 kWh की क्षमता की बैटरी दी जा सकती है जिससे इसे 139 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है।
JSW ने की साझेदारी
जेएसडब्ल्यू की ओर से एसयूवी को भारत में लॉन्च करने के लिए चीन की वाहन निर्माता चेरी के साथ साझेदारी की है। जिसके बाद नई प्लग इन हाइब्रिड एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
कितना दमदार इंजन
निर्माता की ओर से अभी इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि नई एसयूवी में दो लीटर की क्षमता का प्लग इन हाइब्रिड, 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा। टर्बो पेट्रोल इंजन से एसयूवी को 154 बीएचपी के साथ 220 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। प्लग इन हाइब्रिड तकनीक वाले इंजन से एसयूवी को 221 बीएचपी और 390 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
महाराष्ट्र में होगा निर्माण
जेएसडब्ल्यू की ओर से इस एसयूवी का निर्माण भारत में ही किया जाएगा। इसके लिए निर्माता की ओर से महाराष्ट्र के संभाजी नगर में फैक्ट्री को शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
Pages:
[1]