गोरखपुर खिचड़ी मेला: आस्था और उत्सव का अद्भुत संगम, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/bheidkh-1768460640798.jpgगोरखनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़। अभिनव राजन चतुर्वेदी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले परंपरागत खिचड़ी मेले की रौनक अपने चरम पर पहुंच गई है। बाबा गोरखनाथ के दर्शन-पूजन के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ ही मेला परिसर उत्सव के रंग में रंग गया है। बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले बाबा के श्रीचरणों में खिचड़ी अर्पित की और इसके बाद परिवार के साथ मेला परिसर का भ्रमण कर उल्लास के पल साझा किए।
सतरंगी रोशनी से जगमगाते मेले में हर उम्र के लोगों के लिए आकर्षण मौजूद हैं। दूर-दूर तक सजी दुकानों पर खानपान से लेकर खिलौने, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और बच्चों के मन को लुभाने वाले सामान उपलब्ध हैं। दुकानों पर खरीदारी करते श्रद्धालुओं की चहल-पहल बनी हुई है। बच्चों और युवाओं के लिए लगाए गए झूलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। झूलों पर बैठकर आनंद लेते बच्चों की खिलखिलाहट और उत्साहपूर्ण स्वर पूरे परिसर में गूंज रहे हैं।
खिचड़ी मेला यूं तो एक जनवरी से ही प्रारंभ हो गया था, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत मकर संक्रांति के साथ मानी जाती है। तभी से मेले की रौनक में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। बुधवार को मेला परिसर में सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही बनी रही। बाबा के दर्शन के साथ मेले का आनंद लेना श्रद्धालुओं के लिए आस्था और उत्सव का दुर्लभ संगम साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई आस्था की खिचड़ी, लाखों श्रद्धालुओं ने भी किए दर्शन
मेला क्षेत्र में सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की संयुक्त व्यवस्था के तहत भीड़ प्रबंधन, रोशनी, सफाई और आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त रखा गया है। जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मी और स्वयंसेवक श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन करते नजर आए। मेले की रौनक महाशिवरात्रि तक बनी रहेगी।
उसी दिन इस परंपरागत खिचड़ी मेले का औपचारिक समापन होगा। तब तक गोरखनाथ धाम में यह मेला श्रद्धालुओं और शहरवासियों के लिए आस्था, आनंद और सांस्कृतिक उल्लास का केंद्र बना रहेगा।
Pages:
[1]