Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

सिरमौर अग्निकांड: माघी पर्व पर मायके आई दो बेटियों व दामाद सहित बच्चों की मौत, मकान समेत जल गए 6 लोग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/Fire-Sirmaur-1768461341767.jpg

सिरमौर में त्योहार के दिन भीषण अग्निकांड हुआ है। प्रतीकात्मक फोटो



जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में माघी पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार की दो बेटियां अपने पति व बच्चों सहित मायके आई हुई थीं, इस बीच यह दर्दनाक हादसे ने उनकी खुशियां छीन लीं। श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के घंडुरी के समीप तलांगना गांव में वीरवार तड़के करीब 3 बजे हुए इस भीषण अग्निकांड में एक परिवार के 3 मासूम बच्चों समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे में चार रिहायशी मकान जल गए। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए सीएचसी नौहराधार में भर्ती करवाया गया है।
माघी पर्व की रात हुई हृदय विदारक घटना

माघी पर्व की रात हुई हृदय विदारक घटना से समूचे गिरिपार इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर पुलिस थाना संगड़ाह, पुलिस चौकी नौहराधार और पुलिस चौकी हरिपुरधार से पुलिस टीमें मौके पर पहुंची।
इनके घर जल गए

घटनास्थल पर पाया गया कि इंद्रा देवी (65) पत्नी स्व. यशवंत सिंह निवासी गांव तलांगना, विजय सिंह (70) पुत्र नेत्र सिंह निवासी गांव तलांगना, भीम सिंह (58) पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गांव तलांगना और मीन सिंह (65) पुत्र अतर सिंह निवासी गांव तलांगना के मकान इस अग्निकांड की चपेट में आ गए।
इंद्रा देवी की दोनों बेटियों व एक दामाद की मौत

पुलिस के अनुसार माघी पर्व पर इंद्रा देवी के घर उनके रिश्तेदार मेहमान के रूप में ठहरे हुए थे। इनमें नरेश कुमार (50) पुत्र दुर्गा राम, निवासी गांव व डाकघर टपरोली, तहसील नौहराधार, उनकी पत्नी तृप्ता देवी (44), कविता देवी (36) पत्नी लोकेंद्र सिंह निवासी गांव कुमड़ा, तहसील नेरवा, जिला शिमला और उनके बच्चे कृतिका (13), सारिका (10) और तीन वर्षीय कार्तिक भी शामिल थे। इस भीषण अग्निकांड में इन सभी की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: सोलन के बाद सिरमौर में भीषण अग्निकांड, मकान में जिंदा जल गए 6 लोग; 4 प्वाइंट में समझें कैसे जानलेवा बन रही आग


एक दामाद बुरी तरह से झुलसा

हादसे के दौरान कविता देवी के पति लोकेंद्र सिंह (42) पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी नेरवा, जिला शिमला गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस को दिए बयान में लोकेंद्र ने बताया कि रात के समय सभी लोग भोजन कर सो गए थे। तड़के करीब 3 बजे कमरे में धुआं फैल गया और रसोईघर में धमाका हुआ, जिसके बाद आग तेजी से पूरे मकान में फैल गई। इस दौरान उनके मुंह, हाथ और टांगें झुलस गईं।
Pages: [1]
View full version: सिरमौर अग्निकांड: माघी पर्व पर मायके आई दो बेटियों व दामाद सहित बच्चों की मौत, मकान समेत जल गए 6 लोग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com