Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

डेढ़ साल से टूटे जा रहे टाटा समूह की 4 कंपनियों के शेयर, 70% तक गिरे, एक स्टॉक का भाव 1500 से 400 रुपये पर आया

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/TCS-TMPV-SHARE-1768464625793.jpg



नई दिल्ली। टाटा समूह (Tata Group Shares) के कई कंपनीज शेयर बाजार में लिस्टेड हैं और इनके शेयरों ने पिछले कुछ सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। लेकिन, 4 शेयर ऐसे हैं जिन्होंने पिछले डेढ़ साल में निवेशकों का तगड़ा घाटा कराया है। इनमें टीसीएस (TCS), ट्रेंट लिमिटेड (Trent), टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) और तेजस नेटवर्क (Tejas Network) के शेयर शामिल हैं, 30 फीसदी से लेकर 70 फीसदी तक टूट गए हैं। आसान भाषा में समझें तो जिस किसी निवेशक ने इन शेयरों में एक लाख रुपये लगाए, उनके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू घटकर 70 से 40 हजार तक रह गई है।

इन शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान तेजस नेटवर्क लिमिटेड के शेयरों ने कराया है जो 60 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं। इसके बाद ट्रेंट, टीसीएस और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर आते हैं, ये भी लगातार एक-डेढ़ साल से गिरावट दिखा रहे हैं।
तेजस नेटवर्क में कब से हावी गिरावट?

टाटा समूह की टेलिकॉम कंपनी तेजस नेटवर्क लिमिटेड के शेयरों में जनवरी 2024 से गिरावट हावी है। उस समय तेजस नेटवर्क के शेयरों ने 1495 रुपये का हाई लगाया था और अब इस शेयर की कीमत 370 रुपये है। अपने रिकॉर्ड हाई से यह शेयर 70 फीसदी से ज्यादा टूट गया है।
Trent लिमिटेड के शेयर 40% टूटे

वेस्टसाइड और जूडियो जैसे स्टोर्स का संचालन करने वाली टाटा समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में भी पिछले साल से गिरावट हावी है और एक साल के अंदर यह शेयर 40 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। ट्रेंट के शेयरों ने 2024 में 8345 रुपये का हाई लगाया था और अब कीमत 3932 रुपये है।
TCS और TMPV के शेयर भी नहीं चले

टाटा समूह की सबसे मूल्यवान कंपनी कही जाने वाली TCS के शेयरों ने भी पिछले एक साल में निराश किया है। 2025 में इस स्टॉक ने 25 फीसदी नेगिटव रिटर्न दिया है। साल 2024 में टीसीएस के शेयरों ने 4592 रुपये का हाई लगाया था और अब कीमत 3192 रुपये है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयरों ने भी रिटर्न के लिहाज से पिछले डेढ़ साल से निराश किया है। डीमर्जर से पहले टाटा मोटर्स के शेयरों में अगस्त 2024 से गिरावट हावी हुई थी, जो अब तक जारी है। साल 2025 में यह शेयर करीब 18 फीसदी टूट गया। अगस्त 2024 में TMPV के शेयरों ने 711 रुपये का हाई लगाया था और अब कीमत 349 रुपये है।

ये भी पढ़ें- इंफोसिस Q3 नतीजे: मुनाफा गिरा पर रेवेन्यू बढ़ा, अब शेयर खरीदें या नहीं? जानें एक्सपर्ट्स की राय

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages: [1]
View full version: डेढ़ साल से टूटे जा रहे टाटा समूह की 4 कंपनियों के शेयर, 70% तक गिरे, एक स्टॉक का भाव 1500 से 400 रुपये पर आया

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com