NEET PG Counselling 2025: शून्य पर्सेंटाइल पर भी मेडिकल पीजी सीट, 3rd राउंड काउंसिलिंग के लिए 26 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन का मौका
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/15/article/image/NEET-PG-Counselling-2025-1768468132439.jpgNEET PG Counseling 2025 Round 3
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान बोर्ड (एनबीईएमएस) ने NEET PG 2025 एडमिशन के लिए रिक्त सीटों को भरने के लिए कटऑफ को कम कर दिया गया है। जहां सामान्य वर्ग के लिए NEET PG का कटऑफ 50 प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत वहीं आरक्षित श्रेणियों के लिए इसे 40 प्रतिशत से घटाकर शून्य प्रतिशत कर दिया है। ऐसे में अब नीट पीजी सीट 0 पर्सेंटाइल वाले अभ्यर्थियों को मिल सकेगी।
18000 रिक्त सीटों के चलते लिया गया फैसला
देशभर में स्नातकोत्तर चिकित्सा की 18,000 से अधिक सीटें रिक्त रहने के कारण यह फैसला लिया गया है। पिछले कई वर्षों से सरकारी के साथ ही निजी मेडिकल कालेजों में पीजी में सीटें खाली रहीं थीं। इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी और सरकार से कहा था कि सीटें खाली नहीं जानी चाहिए। इसी को देखते हुए पर्सेंटाइल को जीरो कर दिया गया ताकी ज्यादा से ज्यादा सीटों को भरा जा सके।
3rd राउंड के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल भी जारी
कटऑफ को घटाने के बाद अब काउंसिलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी से स्टार्ट हो गए हैं जो 26 जनवरी तक जारी रहेंगे। 3rd राउंड काउंसिलिंग शेड्यूल की पूरी डिटेल निम्नलिखित है-
रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि
15 जनवरी 2026
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
26 जनवरी 2026 (दोपहर 12 बजे तक)
च्वाइस फिलिंग की डेट
16 से 26 जनवरी 2026 (शाम 4 से रात्रि 11:55 तक)
च्वाइस लॉकिंग की तिथि
26 जनवरी 2026 (शाम 4 से रात्रि 11:55 तक)
राउंड 3 के लिए सीट प्रॉसेसिंग
27 से 28 जनवरी 2026
राउंड 3 रिजल्ट जारी होने की तिथि
29 जनवरी 2026
राउंड 3 रिपोर्टिंग की तिथि
30 जनवरी से 6 फरवरी 2026
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/15/template/image/NEET-PG-Counselling-2025-round-3-1768468433362.jpg
अंतिम राउंड की काउंसिलिंग इन डेट्स में होगी संपन्न
नीट पीजी काउंसिलिंग कुल 4 राउंड में पूरी होगी। तीसरे चरण की काउंसिलिंग संपन्न होने के बाद स्ट्रे राउंड की काउंसिलिंग स्टार्ट की जाएगी। चौथे चरण के लिए काउंसिलिंग 10 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक पूर्ण की जाएगी।
यह भी पढ़ें- NEET PG 2025: नीट पीजी राउंड 3 काउंसिलिंग के लिए कम हुआ कटऑफ, 18 हजार सीटें रिक्त रहने के चलते लिया गया फैसला
Pages:
[1]